WWE Day 1 एक लोडेड इवेंट था, कोरोना स्तिथि के कारण कई चीजें बदली हुई नजर आई और पूर्वनियोजित योजना के अनुसार शो के दौरान बदलाव किए गए। बेथ फीनिक्स (Beth Phoenix) ने हाल ही में NXT कमेंट्री से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उसे एक बार फिर से मेन रोस्टर में आने में ज्यादा समय नहीं लगा।
द मिज़ (The Miz) और मरीस (Maryse) ने एज (Edge) को हर तरीके से मैच हरवाने की कोशिश की, लेकिन रेटेड R सुपरस्टार की पत्नी ने ऐसा होने नही दिया।
द मिज़ (The Miz) और एज (Edge) का मैच जब अपने अंतिम क्षणों में था, तब मरीस (Maryse) मैच के बीच में दखलंदाजी दे रही थी, लेकिन तब बेथ फीनिक्स (Beth Phoenix) ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। ग्लैमज़ोन का संगीत एरिना में बजा और वह बहुत खराब मूड के साथ रिंग में आती दिखाई दी।

बेथ फीनिक्स (Beth Phoenix) ने मरीस (Maryse) को रिंग के चारो और दौड़ाया जिससे मिज़ का ध्यान भटका और इतने में एज (Edge) ने जीत के लिए द मिज़ (The Miz) पर एक स्पीयर लगा दिया।
यह इस मैच को खत्म करने का एक अच्छा तरीका था। आगे यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस मैच का परिणाम आगे रेसलमेनिया में एक मिक्स टैग टीम मैच के रूप में होता है या नही जैसा कि कई लोगों इसके बारे में पहले से ही अंदाज लगा रहे थे।
.@EdgeRatedR and @TheBethPhoenix stand tall at #WWEDay1! pic.twitter.com/4KcGFgygRJ
— WWE (@WWE) January 2, 2022
- द वाइपर रेंडी ऑर्टन को रेस्लमेनिया में RKO लगाते हुए देख सकते है फैंस, ऑर्टन की WWE में वापसी को लेकर आई बड़ी खबर।
- पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हुए IPL 2023 से बाहर, ये अनकैप्ड खिलाड़ी लेगा टीम में उनकी जगह।
- ओमोस द्वारा ब्रॉक लेसनर को रिंग से बाहर फेकने के बाद ओमोस को गाली देते हुए नजर आए लेसनर, अगले बार जरूर करेंगे कुछ बड़ा।
- Undertaker के अनुसार ब्रॉक लेसनर नही बल्कि इस रेसलर के हाथो उनकी Wrestlmania स्ट्रीक खत्म होनी चाहिए थी।
- अब WWE नही रेसलर कह रहे है WWE को अलविदा, Triple H का यह खास रेसलर छोड़ने वाला है WWE।