द ऑलमाइटी बॉबी लैश्ले ने पिछले साल मार्च में मंडे नाइट रॉ में द मिज को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी। तब से उन्हें एक बहुत ही प्रभावशाली रेसलर के रूप में WWE ने बुक किया है और इन सब पर विंस मैकमोहन की स्वीकृति की मुहर थी।
इसके बाद लैश्ले ने बिग ई के हाथों वह खिताब एक बड़े रोमांचक पल में गंवा दिया जिसे फैंस हमेशा याद रखेंगे।

इसके बाद WWE चैंपियनशिप के लिए रॉयल रंबल में द ऑलमाइटी और द बीस्ट का आमना-सामना हुआ था। पॉल हेमन के ब्रॉक लैसनर के खिलाफ जाने और रोमन रेंस की दखलंदाजी के बाद अंत में लैश्ले ने यह मैच जीत लिया था।
इसके पश्चात लैश्ले ने 19 फरवरी को WWE एलिमिनेशन चैंबर प्रीमियम लाइव इवेंट में एलिमिनेशन चैंबर मैच में अपनी WWE चैंपियनशिप का बचाव किया।
हालांकि, इस मैच उन्हे इंजरी हुई ओर कंकशन प्रोटोकॉल एंगल के सहारे से उन्हे मैच के बीच में ही बाहर कर दिया गया। ऐसा इसलिए था क्योंकि लैश्ले वास्तव में ही घायल हो गए थे। इस कारण मैच में लैश्ले का फिर से लेसनर से सामना देखने को नहीं मिला।
हाल ही में TV इनसाइडर से बात करते हुए बॉबी लैश्ले से यह पूछा गया कि क्या वो फिर से ब्रॉक लैसनर का सामना करना चाहते हैं। इसके जवाब में वर्तमान यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह अभी भी लेसनर का सामना करने को उत्सुक हैं।
“100 प्रतिशत। अगर वह फिट रहता है, और मैं भी फिट रहता हूं, तो हम इसे जरूर करेंगे। मैं टाइटल को अलग करना चाहता हूं चाहे वो ब्रॉक लैसनर हो या रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर, शेमस, एजे स्टाइल्स भी ऐसा ही करना चाहते है। इतने सारे लोग उस टाइटल के पीछे जाना चाहते हैं। हालांकि ब्रॉक पूरी तरह से रिटायर होने तक कही भी नही रुकने वाले हैं। इसलिए अगर वह ऐसा नहीं करते हैं, तो हमारे पास अभी भी वह मौका है।”
यह देखना दिलचस्प होगा कि भविष्य में बॉबी लैश्ले का सामना ब्रॉक लैसनर से होता है या नहीं। प्रशंसक इसे होते देखना पसंद करेंगे, और इस बार तो मैच बुकर भी अलग है और Triple H से फैंस को उम्मीद भी ज्यादा रहेगी।
- द वाइपर रेंडी ऑर्टन को रेस्लमेनिया में RKO लगाते हुए देख सकते है फैंस, ऑर्टन की WWE में वापसी को लेकर आई बड़ी खबर।
- पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हुए IPL 2023 से बाहर, ये अनकैप्ड खिलाड़ी लेगा टीम में उनकी जगह।
- ओमोस द्वारा ब्रॉक लेसनर को रिंग से बाहर फेकने के बाद ओमोस को गाली देते हुए नजर आए लेसनर, अगले बार जरूर करेंगे कुछ बड़ा।
- Undertaker के अनुसार ब्रॉक लेसनर नही बल्कि इस रेसलर के हाथो उनकी Wrestlmania स्ट्रीक खत्म होनी चाहिए थी।
- अब WWE नही रेसलर कह रहे है WWE को अलविदा, Triple H का यह खास रेसलर छोड़ने वाला है WWE।