- WWE HINDI NEWS- Brock Lesnar हाल ही में एक फैन के साथ फोटो शेयर करते नजर आए और उसमें वह एक नए अवतार में नजर आ रहे थे।
एक फैन ने हाल ही में redit पर Brock Lesnar की फैन के साथ फोटो खिंचवाते हुए फ़ोटो पोस्ट की है और इस पोस्ट में हम साफ देख सकते है कि The Beast Brock Lesnar ने अपना हुलिया बदल लिया है।
Brock ने फिर से अपनी दाढ़ी बढ़ा ली है। यह सचमुच है लेकिन दिलचस्प बात यह है कि Lesnar ने शायद ही कभी अपने WWE रन के दौरान चेहरे पर बालों को आने दिया हो हो सकता है Vince Mcmahon ने इसे अस्वीकार कर दिया था? या क्या खुद ब्रॉक को ऐसा लगता है कि यह उनके किरदार के लिए बहुत अच्छा नहीं होगा? यह सवाल तो अनसुलझा है।
WWE के कुछ नियम हैं जब रेसलर को उनके लुक्स में बदलाव करना होता है तो उन्हें अग्रिम में संभावित परिवर्तनों के बारे में बताना पड़ता हैं ताकि बदलाव के कारण कंपनी के वीडियो गेम या किसी अन्य स्टोरीलाइन पर इसका कोई विपरीत असर न हो।
अभी तो Lesnar नए अवतार में नजर आ रहे है परन्तु हो सकता है की जब Lesnar WWE में अपनी वापसी करेगे तो वह इसे क्लीन करा कर अपने मॉन्स्टर वाले लुक में वापस आ जाये
Lesnar पिछले अप्रैल में Wrestlemania 36 में WWE टाइटल को Drew McIntyre से हारने के बाद से WWE शो से गायब है। और इस बात की अटकलें लगातार जारी हैं कि Brock 2021 और उससे आगे के शो में वापस आ जाएगे।
Other Post
बतिस्ता (Bautista): डेव बॉतिस्ता (Dave Bautista), जिन्हें उनके रिंग नाम बतिस्ता से बेहतर जाना जाता है, एक रिटायर्ड अमेरिकी प्रोफेशनल रेसलर, मिक्स मार्शल आर्टिस्ट और हॉलीवुड फिल्मों के अभिनेता हैं। डेव बॉतिस्ता (Dave Bautista) का जन्म वह बचपन का संघर्ष:…
Randy Orton WWE Return – रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) अपनी बैक फ्यूजन सर्जरी के कारण पिछले कई महीनों से रिंग से बाहर थे। मैट रिडल के साथ उनकी टैग टीम भी इस चोट की वजह से खत्म हो गई थी,…
IPL 2023 का रोमांच बस शुरू होने को है। परंतु इससे पहले ही प्रीती जिंटा की पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है। इस फ्रेंचाइजी के प्रमुख बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) IPL के इस सीजन से बाहर हो गए…
ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने अपने पूरे करियर के दौरान WWE में काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना किया है। अपने आगामी रेसलमेनिया मैच को प्रमोट करने के लिए मंडे नाइट रॉ में पिछले हफ्ते ओमोस के साथ उनका फेस ऑफ…
The Undertaker: द “डेड मैन” अंडरटेकर की रेसलमेनिया स्ट्रीक WWE इतिहास की सबसे महान उपलब्धियों में से एक रही है, जिसका अंत साल 2014 के wrestlemania में द बीस्ट ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने किया था। Image Credit – wwe…
WWE News Hindi: एक समय था जब WWE में कई सारे स्टार्स को एक के बाद एक करके निकाला जा रहा था, परंतु फिर Triple H ने चार्ज संभाला और उसके बाद से कई बड़े सुपरस्टार्स को वापस लाया गया…