WWE ने कल रात SmackDown के Christmas के एपिसोड पर घोषणा की थी कि अगले हफ्ते के नए साल के विशेष शो में हमे Seth Rollins अपनी वापसी करते हुए दिखेगे।
Seth का प्रोग्राम पर क्या रोल होगा इस पर अभी तक कोई कमेंट नहीं आया है लेकिन वह शो पर अपनी वापसी करेगे ये ही बहुत बड़ी बात है।
Smackdown रोस्टर पर Roman Reigns को छोड़ते हुए अन्य टॉप लाइन Heels की कमी है और हो सकता है कि Rolins हमे नए चैंपियन Big E के खिलाफ Intercontinental Championship के लिए Feud शुरू करते हुए नजर आ सकते है।
उनकी वापसी पर अब कंपनी को उनके रैसलमेनिया 37 को देखते हुए स्टोरीलाइन तय करनी होगी।
1 जनवरी को Seth Rollins अपनी वापसी करेगे वह 22 नवंबर को Survivor Series के बाद से ही WWE से गायब थे।
वह अपने पितृत्व अवकाश पर थे और Becky Lynch के साथ अपने पहले बच्चे के स्वागत की तैयारी में थे।
यह साल Seth के लिए काफी व्यस्त रहा है और एक छोटा सा ब्रेक उन्हें रिफ्रेश करने के लिए काफी है और यह देखना भी दिलचस्प होगा कि वह अपने Messiah वाले कैरेक्टर में ही वापसी करेगे या कोई नया रोल निभाते हुए नजर आएंगे।
WWE के लिए एक और संभावित विकल्प यह घोषणा करना होगा कि Seth Rollins Royal Rumble मैच में आने वाले दूसरे रेसलर हैं। Daniel Bryan ने हाल ही में 2021 के Rumble के लिए खुद की एंट्री की घोषणा कि थी और इस क्रम को आगे बढ़ते हुए WWE Seth Rollins के नाम की घोषणा भी कर सकती है।
फिलहाल तो यह बड़ी खबर है कि Seth Rollins अपनी वापसी करने जा रहे है।
Other Post
WWE के पास ब्रे वायट के फीन्ड कैरेक्टर के लिए कोई योजना नहीं है।
WWE Road to WrestleMania 39 के समय बॉबी लेशले (Bobby Lashley) के साथ अपनी स्टोरीलाईन बनाते बनाते ब्रे वायट (Bray…
WWE गुंथर (GUNTHER) को लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास बनाने की तैयारी में है।
WWE में गुंथर (GUNTHER) के लिए बहुत बड़े प्लान है, और अब ऐसा प्रतीत होता है कि वह भी रोमन…
Ryback ने अपने रिटर्न रेसलिंग मैच के लिए गोल्डबर्ग को दी चुनौती कहा आइए में आपको रिटायर करता हूं।
Ryback vs. Goldberg: WWE लीजेंड गोल्डबर्ग WWE इतिहास के सबसे महान और लोकप्रिय रेसलर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने…
Roman Reigns के 1000 दिनों के ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन को लेकर WWE लीजेंड ने दिया रिएक्शन कहा में पिछले 28 सालो से चैंपियन हूं।
Trible Chief Roman Reigns: WWE की लेजेंड्री विमेन चैंपियन मडुसा उर्फ अलुंड्रा ब्लेज़ (Madusa aka Alundra Blayze) ने हेड ऑफ द…
WWE NIGHT OF CHAMPIONS में हार के बाद खून से सने चहरे में बदले के लिए बेताब नजर आई “The Man” Becky Lynch।
WWE Night of champions 2023 : बैकी लिंच बेशक WWE के सबसे बड़े नामों में से एक हैं, जिनकी वैल्यू…