रेटेड R सुपरस्टार एज (Edge) ने जब से अपने रिटायरमेंट से अपनी वापसी की है तब से वह रिंग में कहर ढा रहे है वह बहुत ही अच्छे शेप में नजर आ रहे है। कई दिग्गज और स्टार्स उनके लुक और रिंग में उनके परफॉर्मेंस की तारीफ कर चुके है। अब उनकी इस सूची में एक और दिग्गज का नाम जुड़ गया है।
WWE और प्रो रेस्लिंग इंडस्ट्री के दिग्गज और 16 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन रिक फ्लेयर (Ric Flair) ने इस बार रेटेड आर सुपरस्टार ऐज (Edge) की जमकर तारीफ की है।

रिक फ्लेयर (Ric Flair) ने एज (Edge) की तारीफ में बोलते हुए कहा कि उनकी कोई भी कमजोरी नहीं है, वह रेस्लिंग से लेकर रिंग में प्रोमो कट करना और अन्य सभी चीज़ों में एकदम परफेक्ट है, उनमें कोई खामी नजर ही नही आती है।
16 बार के WWE चैंपियन रिक फ्लेयर ने एज को लेकर यह कहा:
एज (Edge) ने रिटायरमेंट से वापसी के बाद अभी तक जबरदस्त काम किया। उन्होंने वर्तमान में रॉस्टर पर उपलब्ध कई बड़े रेसलर जैसे रोमन रेंस, रैंडी ऑर्टन और सैथ रॉलिंस, डेनियल ब्रायन के साथ कई अच्छे मैच दिए। एज (Edge) को अब तक फैंस का भी जबरदस्त समर्थन मिला है।
Wooooo Nation Uncensored पॉडकास्ट पर बात करते हुए WWE दिग्गज रिक फ्लेयर (Ric Flair) ने एज (Edge) को लेकर कहा,
एज आल इन वन पैकेज हैं। वह शानदार है, वो कुछ भी कर सकते हैं। एज एक ग्रेट टॉकर, रिंग में महान, शानदार बॉडी शेप,और एक पॉजिटिव एटीट्यूड के साथ रिंग में काम करते हैं। उनकी कोई कमजोरी नहीं है।
WWE WrestleMania 38 में एज (Edge) का मुकाबला एजे स्टाइल्स (Aj Styles) के साथ होने जा रहा है। यह दो बेस्ट रेसलर्स के बीच एक शानदार ड्रीम मैच होगा। WWE ने कुछ समय पहले ही इस मैच का ऑफिशियल किया था।

एज (Edge) ने अभी कुछ हफ्ते पहले एजे स्टाइल्स (Aj Styles) के ऊपर खतरनाक अटैक कर अपना हील टर्न लिया था। एज (Edge) हर हफ्ते रेड ब्रांड में शानदार प्रोमो कट कर रहे हैं। फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार रहेगा।
- Sam Bahadur Day 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: विक्की कोशल की फिल्म को अपने पहले रविवार पर मिला जबरदस्त उछाल।
- Animal Day 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: बॉक्स ऑफिस पर सुनामी रुकने का नाम नहीं ले रही है।
- मलकाई ब्लैक (Malakai Black) के इस सिंगल मैच की रिपोर्ट के बारे में जान के आप हैरान रह जाओगे।
- Sam Bahadur Day 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: Animal की सुनामी के बीच भी डट के खड़ी है विक्की कोशल की सैम बहादुर।
- Animal Day 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: बॉबी देओल और रणबीर कपूर की टक्कर ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाई।