प्रो रेस्लिंग इंडस्ट्री के सबसे बड़े शो WrestleMania में अब बहुत ही कम दिन बचे है और विश्वभर के फैंस इस इवेंट के रिजल्ट को लेकर लगातार अपना अपना पक्ष रख रहे हैं।
इस साल के रेसलमेनिया (WrestleMania 38) में सबसे बड़ा मैच ट्राईबल चीफ रोमन रेंस (Roman Reigns) और बीस्ट ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच होने वाला है। और कई दिग्गज इस मैच को लेकर अपना अपना प्रिडिक्शन शेयर कर रहे है, अब इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट के ऑल-राउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का नाम भी जुड़ गया है।
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने इस मैच को लेकर अपना प्रेडिक्शन दिया है। वेंकटेश अय्यर हाल ही में WWE Now India शो में बतौर गेस्ट आये थे और इस दौरान उनसे WrestleMania 38 में होने वाले मैचों को लेकर अपना प्रेडिक्शन देने के लिए कहा गया था तब उन्होंने रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर मैच को लेकर यह कहा,
“मैं वैसे तो बीस्ट इन्कार्नेट ब्रॉक लैसनर का बहुत बड़ा फैन हूं, लेकिन हाल ही में जो MSG के लाइव इवेंट में हुआ उसके बाद फिलहाल मोमेंटम रोमन रेंस के पास है। मैं यह नहीं चाहता, लेकिन इस बार रोमन रेंस की जीत होगी। परन्तु मैं यह चाहता हूं कि यह भविष्यवाणी गलत साबित हो।”
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने इसके अलावा अन्य चैंपियनशिप मैच रोंडा राउजी vs शार्लेट फ्लेयर, एजे स्टाइल्स vs एज के मैच और बैकी लिंच vs बियांका ब्लेयर के मैच की भी भविष्यवाणी की। अय्यर ने यहाँ रोंडा राउजी, Rated R सुपरस्टार एज और द मैन बैकी लिंच को विजेता के रूप में चुना।
- डेव बॉतिस्ता (Dave Bautista) : ड्रग्स स्मगलर से WWE सुपरस्टार बनने की एक संघर्ष भरी यात्रा।
- द वाइपर रेंडी ऑर्टन को रेस्लमेनिया में RKO लगाते हुए देख सकते है फैंस, ऑर्टन की WWE में वापसी को लेकर आई बड़ी खबर।
- पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हुए IPL 2023 से बाहर, ये अनकैप्ड खिलाड़ी लेगा टीम में उनकी जगह।
- ओमोस द्वारा ब्रॉक लेसनर को रिंग से बाहर फेकने के बाद ओमोस को गाली देते हुए नजर आए लेसनर, अगले बार जरूर करेंगे कुछ बड़ा।
- Undertaker के अनुसार ब्रॉक लेसनर नही बल्कि इस रेसलर के हाथो उनकी Wrestlmania स्ट्रीक खत्म होनी चाहिए थी।