प्रो रेसलिंग के जाने माने क्रिटिक जिम कॉर्नेट (Jim Cornette) ने WWE सुपरस्टार Bray Wyatt के मॉन्स्टर कैरेक्टर द फीन्ड(The Fiend) को लेकर अपने विचार रखे है। Jim Cornette’s Drive Thru के हालिया एडीशन में इन्होंने Fiend को लेकर बड़ा बयान दिया है।
द फीन्ड पिछले दो साल से WWE में एक डरावने और इमोर्टल चरित्र में फैंस के सामने आ रहे है। WWE यूनिवर्स से भी Fiend को अभी तक मिक्स्ड रिएक्शन ही मिला है। कई फैंस उनके इस गिमिक के रेसलिंग मैच को पसन्द नहीं करते हैं और कुछ फैंस के हिसाब से उनका यह कैरेक्टर शानदार है और अब जिम कॉर्नेट भी उन फैंस में से एक है जिनको ये कैरेक्टर पसंद नहीं है।
WWE में ब्रे वायट को द फीन्ड के कैरेक्टर में लगभग दो साल से ज्यादा समय हो गया है। शुरूआत में इस कैरेक्टर को काफी मजबूत दिखाया गया था लेकिन अब ये बड़ी कंफ्यूज़न वाली स्टोरीलाइन से गुजर रहा है। इसलिए जिम कार्नेट ने इस पर बड़ा बयान देते हुए कहा:
“मेरे हिसाब से ये पूरा करेक्टर बेकार है। पिछले दो साल से आप देख रहे हैं कि ये चीज किस लेवल पर पहुंची है। जब भी हमने इसे देखा और जो भी इसने किया वो एक कचरे की तरह नजर आता है। पपेट्स की कहानी वाले सेग्मेंटस भी बहुत बेकार है। ये कैरेक्टर बिल्कुल भी सही नहीं लग रहे है और आगे जाकर इसका कुछ भी नहीं होने वाला है। ये सब रेसलिंग में नहीं होता है। मुझे नहीं लगता है कि कोई भी इससे खुश है और पता नहीं WWE ऐसा क्यों किया जा रहा है। अब इस कैरेक्टर को बहुत समय हो गया है और अभी तक ये फिसड्डी ही साबित हुआ है। इस कैरेक्टर में जो भी शामिल है वो पूरी तरह खराब है।”
अभी द फीन्ड की बहुत लंबी राइवलरी द वाईपर रैंडी ऑर्टन के साथ चली थी और इसमे कोई ज्यादा रोमांचक मोड़ नही देखने को मिले। इस राइवलरी को जिस हिसाब से WWE हाइप कर रही थी उस हिसाब से मैच देखने को नही मिल रहे थे।
- राजस्थान रॉयल्स ने क्यों छोड़े चहल, अश्विन, बोल्ट और बटलर? राहुल द्रविड़ ने बताई वजह।
- क्या अक्षय कुमार 2025 में इन छह फिल्मों के साथ कर पाएंगे अपनी धमाकेदार वापसी!
- भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर की धांसू ओपनिंग, कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनिंग।
- Singham Again का दिवाली बॉक्स ऑफिस पर धमाका! ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़।
- IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले टीमों ने रिटेन किए ये खिलाड़ी।