स्मैकडाउन (SmackDown) 22 जनवरी 2021 के एपिसोड मे फैन्स को वो देखने को मिला जिसका इन्तजार Kevin Owens कब से कर रहे थे। रोमन रेंस( Roman Reigns) को अच्छे से पिटना kevin owens कब से चाह रहे थे पर Jey Uso के कारन उन्हे यह मोका नही मिल पा रहा था परंतु आज केविन ओवेंस(Kevin Owens) का दिन था।
केविन ओवेंस(Kevin Owens) ने मेन इवेंट मैच के बाद रोमन रेंस की हालत बहुत ही खराब कर दी। रोमन रेंस भी इस सरप्राइज अटेक से सकपका गये और रिकवर नही कर पाये। केविन ओवेंस आज इतने ज्यादा गुस्से में थे कि WWE ऑफिशियल्स और रेफरी को बीच-बचाव करना पड़ गया।
Kevin Owens ने किया Roman Reigns से अपना हिसाब बराबर किया।
इस हफ्ते SmackDown की शुरूआत Roman Reigns और Paul Heyman ने की। रोमन रेंस ने कहा कि केविन ओवेंस शो में नहीं आने वाले हैं। इसके बाद उन्होने एडम पीयर्स के ऊपर निशाना साधा और उन्हे लूजर बताते हुये खुद की तारीफ की। इसके बाद एडम पीयर्स भी रिंग और पिछले हफ्ते जो एडम पीयर्स ने किया था उसके बारे में भी रोमन रेंस ने उन्हे बुरा भला कहा और उन्हे डरपोक करार दे दिया।
एडम पीयर्स ने भी बदले मे Roman Reigns और Paul Heyman पर टिपणिया की और पॉल हेमन की बेइजती की। Paul Heyman ने भी वापस कटाक्ष किया और इस पुरे प्रोमो का रिजल्ट यह रहा की मेन इवेंट में Adam Pears Vs Paul Heyman का मैच फिक्स हो गया।
दोनोें के बीच मैच हुआ। लेकिन Paul Heyman ने एडम पीयर्स की ही चाल अपना कर चोट का बहाना बनाया खुद ही जमीन पर गिर गए। पॉल हेमन की जगह फिर रोमन रेंस रिंग में आये और उन्होने आते ही Adam pears को सुपरमैन पंच मारा और उसके बाद लो ब्लो दे दिया।
रोमन रेंस ने फिर Adam Pears के ऊपर पुरे ग्राउंड मे रिंग के बाहर ले जा कर हमला किया परंतु अचानक से केविन ओवेंस ने रोमन पर हमला बोल दिया। इस बात की उम्मीद खुद रोमन रेंस को भी नहीं थी। क्योंकि शो के बीच में केविन ओवेंस ने गाड़ी के अंदर बैठकर ये कहा था कि रोमन रेंस के कारण वो बिल्डिंग में एंट्री नहीं कर पाएंगे।
केविन और रोमन दोनों एक दूसरे पर हमला कर रहे थे।फिर केविन ओवेंस रोमन पर भारी पडना शुरु हो गये पहले उन्होंने रोमन रेंस को जबरदस्त किक मारी फिर स्टनर दे दिया। ओवेंस ने फिर अपना पुरा गुस्सा रोमन रेंस पर निकला और काफी जमकर रोमन रेन्स की धुनाई की। ऑफिशियल्स और रेफरी ने उन्हें रोकने की कोसिश की परंतु फिर भी केविन ओवेंस नहीं रूके, उन्होंने एक और स्टनर रोमन पर लगा दिया और अंत मे केविन ओवेंस ने एनाउंस टेबल पर रोमन रेन्स को एक शानदार पॉवरबॉम्ब मार दिया।
रोमन रेंस और केविन ओवेंस की स्टोरीलाइन अब टक्कर की हो गई है। Royal Rumble में दोनोे के बीच होने वाला मैच काफी रोमांचक होगा। हालाकि Royal Rumble से पहले अभी एक और एपिसोड Smackdown का होना है Kevin Owens को अगले हफ्ते Roman Reigns से सावधान रहने की जरुरत होगी।
Post List
बतिस्ता (Bautista): डेव बॉतिस्ता (Dave Bautista), जिन्हें उनके रिंग नाम बतिस्ता से बेहतर जाना जाता है, एक रिटायर्ड अमेरिकी प्रोफेशनल रेसलर, मिक्स मार्शल आर्टिस्ट और हॉलीवुड फिल्मों के अभिनेता हैं। डेव बॉतिस्ता (Dave Bautista) का जन्म वह बचपन का संघर्ष:…
Randy Orton WWE Return – रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) अपनी बैक फ्यूजन सर्जरी के कारण पिछले कई महीनों से रिंग से बाहर थे। मैट रिडल के साथ उनकी टैग टीम भी इस चोट की वजह से खत्म हो गई थी,…
IPL 2023 का रोमांच बस शुरू होने को है। परंतु इससे पहले ही प्रीती जिंटा की पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है। इस फ्रेंचाइजी के प्रमुख बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) IPL के इस सीजन से बाहर हो गए…
ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने अपने पूरे करियर के दौरान WWE में काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना किया है। अपने आगामी रेसलमेनिया मैच को प्रमोट करने के लिए मंडे नाइट रॉ में पिछले हफ्ते ओमोस के साथ उनका फेस ऑफ…
The Undertaker: द “डेड मैन” अंडरटेकर की रेसलमेनिया स्ट्रीक WWE इतिहास की सबसे महान उपलब्धियों में से एक रही है, जिसका अंत साल 2014 के wrestlemania में द बीस्ट ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने किया था। Image Credit – wwe…
WWE News Hindi: एक समय था जब WWE में कई सारे स्टार्स को एक के बाद एक करके निकाला जा रहा था, परंतु फिर Triple H ने चार्ज संभाला और उसके बाद से कई बड़े सुपरस्टार्स को वापस लाया गया…