WWE Money In The Bank के विजेता और उनके कैश-इन्।

WWE Money In The Bank, WWE का एक फेमस PPV है और हर साल फैंस इस PPV का इंतजार जोरो शोरो से करते है। यह कॉन्ट्रैक्ट जीतने वाला रेसलर लगभग WWE के मैन टाइटल जीतने का कॉन्ट्रैक्ट ही जीत जाता है, क्योकि वह जब चाहे तब किसी भी मैच के बीच मे किसी भी समय अपना कॉन्ट्रैक्ट “कैश इन” करके चैंपियनशिप मैच पाने की काबिलियत रखता है।

2005 में पहली बार यह कॉन्ट्रैक्ट ब्रीफ़केस के रूप में WWE द्वारा इंट्रोड्यूस किया गया था तब से लेकर आज तक हमने कई सारे Money in the bank ब्रीफ़केस चैंपियन देखे है।

इस मैच में कई सारे स्टार्स एक लैडर मैच में रिंग के बीचों बीच हवा में बंधी MITB ब्रीफ़केस को पाने के लिए लड़ते है जो सुपरस्टार इस ब्रीफ़केस को उतार लेता है वह इसका धारक बन जाता है।

आज इस आर्टिकल में हम Money In The Bank कॉन्ट्रैक्ट के चैंपियन और उनके कॉन्ट्रैक्ट की स्तिथि के बारे में बात करेंगे कि क्या वह इस कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन् करने में सफल रहे या फैल हो गए।

1.एज (Edge)- 2005

Image Credit-WWE

कब जीता: एज ने Money in the Bank ladder match 3 April 2005 को WrestleMania 21 में जीता।

Video Credit-WWE

कैश इन: Edge ने 8 जनवरी 2006 को हुए New Year’s Revolution PPV पर John Cena के ऊपर कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया और WWE चैंपियन बने।

Video Credit-WWE

2. Rob Van Dam (RVD)

RVD WITH MONEY IN THE BANK BRIFCASE (Image Credit-WWE)

कब जीता: RVD ने 2 अप्रैल 2006 में Money in the Bank ladder match WrestleMania 22 में जीता।

कैश इन् : RVD ने 11 जून 2006 को ECW One Night Stand PPV पर John Cena पर सफलतापूर्वक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन् किया और WWE चैंपियन बने।

Video Credit-WWE

3. मिस्टर कैनेडी (Mr. Kennedy)

Mr. Kennedy with money in the bank briefcase (Image Credit-WWE)

कब जीता: 1 अप्रैल 2007 को WrestleMania 23 में Money in the Bank ladder match जीता।

कैश इन्: Kennedy अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन् करने में नाकाम रहे वह 7 मई 2007 को Raw पर Edge के हाथों अपना कॉन्ट्रैक्ट हार गए।

4. एज (Edge)

Edge with money in the bank briefcase (Image Credit-WWE)

कब जीता: Edge WWE RAW पर Mr. Kennedy से यह कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था।

कैश इन्: 11 मई 2007 को Smacdown पर Undertaker पर कैश इन् करते हुए World Title जीता।

Video Credit-WWE

सीएम पंक (CM Punk)

CM Punk with money in the bank briefcase (Image Credit-WWE)

कब जीता : 30 मार्च 2008 को WrestleMania 24 में Money in the Bank ladder match जीता।

कैश इन् : CM Punk ने 30 जून 2008 को WWE Raw पर Edge को हराते हुए World Title अपने नाम किया।

Video Credit-WWE

सीएम पंक (CM Punk)

CM punk with money in the bank briefcase (Image Credit-WWE)

कब जीता : 5 अप्रैल 2009 को WrestleMania 25 में एक बार फिर Money in the Bank ladder match जीता।

कैश इन्: इस बार पंक 7 जून 2009 को Extreme Rules में Jeff Hardy पर सफलतापूर्वक कैश इन् करते हुए वर्ल्ड चैंपियन बने।

जैक स्वैगर (Jack Swagger)

Jack Swagger with money in the bank briefcase (Image Credit-WWE)

कब जीता: स्वैगर ने 28 मार्च 2010 को WrestleMania 26 पर Money in the Bank ladder match जीतते हुए कॉन्ट्रैक्ट अपने नाम किया।

कैश इन्: स्वैगर 2 अप्रैल 2010 को Smackdown पर Chris Jericho पर कॉन्ट्रैक्ट कैश इन् करते हुए world चैंपियन बने।

Video Credit-WWE

केन (Kane)

Kane with money in the bank briefcase (Image Credit-WWE)

क़ब जीता: kane ने 18 जुलाई 2010 को Money in the Bank PPV पर Smackdown Money in the Bank ladder match जीतते हुए ब्रीफ़केस हासिल की।

कैश इन्: Kane ने 18 जुलाई 2010 को ही उसी PPV पर Rey Mysterio पर कॉन्ट्रैक्ट कैश इन् करते हुए World चैंपियन बने।

द मिज़ (The Miz)

The Miz with money in the bank briefcase (Image Credit-WWE)

कब जीता: Miz ने 18 जुलाई 2010 को Money in the Bank PPV पर Raw Money in the Bank ladder match जीतते हुए ब्रीफ़केस हासिल की।

कैश इन्: 22 नवंबर 2010 को RAW पर Randy Orton पर सफलतापूर्वक कैश इन् किया।

Video Credit-WWE

डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan)

Daniel Bryan with money in the bank briefcase (Image Credit-WWE)

कब जीते: 17 जुलाई 2011 को Money in the Bank PPV में Smackdown Money in the Bank ladder match जीतकर कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया।

कैश इन्: ब्रायन ने TLC 2011 PPV पर Big Show पर सफलतापूर्वक ब्रीफ़केस कैश इन् की।

Video Credit-WWE

Alberto Del Rio

Del Rio with money in the bank briefcase (Image Credit-WWE)

कब जीते: 17 जुलाई 2011 को Money in the Bank PPV में RAW Money in the Bank ladder match जीतकर कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया।

कैश इन्: SummerSlam 2011 PPV पर CM Punk पर सफलतापूर्वक कैश इन् करते हुए WWE वर्ल्ड चैंपियन बने।

Video Credit-WWE

डोल्फ ज़िगलर (Dolph Ziggler)

Dolph Ziggler with money in the bank briefcase (Image Credit-WWE)

कब जीते: 15 जुलाई 2012 को Money in the Bank PPV में Smackdown Money in the Bank ladder match जीतकर कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया।

कैश इन्: 8 अप्रैल 2013 को RAW पर Alberto Del Rio कैश इन् करते हुए WORLD TITLE हथिया लिया।

Video Credit-WWE

जॉन सीना (John Cena)

John Cena with money in the bank briefcase (Image Credit-WWE)

कब जीते:15 जुलाई 2012 को Money in the Bank PPV में Raw Money in the Bank ladder match जीतकर कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया।

कैश इन्: जॉन सीना इस ब्रीफ़केस के साथ असफल रहे क्योकि 23 जुलाई 2012 को WWE Raw पर उन्होने कैश इन् करते हुए CM Punk के खिलाफ मैच पाया पर वह मैच वह DQ से जीत तो गए पर तकनीकी रूप से Punk ने टाइटल को रिटेन किया।

डेमियन सैंडो (Damien Sandow)

Damien Sandow with money in the bank briefcase (Image Credit-WWE)

कब जीते: 14 जुलाई 2013 को Money in the Bank PPV में Smackdown Money in the Bank ladder match जीतकर कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया।

कैश इन्: 28 October 2013 को वह जॉन सीना के खिलाफ अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन् करने में असफल रहे।

Video Credit-WWE

रैंडी ऑर्टन (Randy Orton)

Randy Orton with money in the bank briefcase (Image Credit-WWE)

कब जीते: 14 जुलाई 2013 को Money in the Bank PPV में Raw Money in the Bank ladder match जीतकर कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया।

कैश इन्: 18 अगस्त 2013 को Daniel Bryan पर SummerSlam में सफलतापूर्वक कैश इन् किया।

Video Credit-WWE

सेथ रॉलिन्स (Seth Rollins)

Seth Rollins with money in the bank briefcase (Image Credit-WWE)

कब जीते: 29 जून 2014 को हुए Money in the Bank PPV में ladder match जीतकर कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया।

कैश इन्: सेथ रॉलिन्स ने WrestleMania 31 में Brock Lesnar (c) और Roman Reigns के बीच चलते मैच में आकर ब्रीफ़केस कैश इन् करके मैच को ट्रिपल थ्रेट बनाकर Roman Reigns को पिन करके मैच और टाइटल के साथ दर्शको का दिल भी जीत लिया।

Video Credit-WWE

शेमस (Sheamus)

Sheamus with money in the bank briefcase (Image Credit-WWE)

कब जीते: 14 जून 2015 को Money in the Bank PPV में ladder match जीतकर ब्रीफ़केस हासिल की।

कैश इन्: Sheamus ने Roman Reigns को हारते हुए सफलतापूर्वक WWE Title के लिए कैश इन् किया। (Survivor Series 22 November 2015)

Video Credit-WWE

डीन एम्ब्रोस (Dean Ambrose)

Dean Ambross with money in the bank briefcase (Image Credit-WWE)

कब जीते: 19 जून 2016 को Money in the Bank PPV में ladder match जीतकर ब्रीफ़केस हासिल की।

कैश इन्: Ambross ने इसी दिन Money in the Bank 2016 PPV पर अपने शील्ड के भाई Seth Rollins पर WWE Title के लिए सफलतापूर्वक कैश इन् किया।

Video Credit-WWE

कार्मेला (Carmella)

Carmella with money in the bank briefcase (Image Credit-WWE)

कब जीते: 18 जून 2017 को Money in the Bank PPV में वीमेन MITB ladder match जीतकर ब्रीफ़केस हासिल की।

कैश इन्: Carmella ने Charlotte Flair पर SmackDown Women’s Title के लिए सफलतापूर्वक कैश इन् किया (SmackDown 10 April 2018)

Video Credit-WWE

बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin)

Baron Corbin with money in the bank briefcase (Image Credit-WWE)

कब जीते: 18 जून 2017 को Money in the Bank PPV में Man’s MITB ladder match जीतकर ब्रीफ़केस हासिल की।

कैश इन्: हालांकि कॉर्बिन इस ब्रीफ़केस को कैश इन् करने में असफल रहे। वह WWE Title match में Jinder Mahal से हार गए (SmackDown 15 August 2017)

Video Credit- ESPN (WWE)

अलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss)

Alexa Bliss with money in the bank briefcase (Image Credit-WWE)

कब जीता: 17 जून 2018 को Money in the Bank PPV में वीमेन MITB ladder match जीतकर ब्रीफ़केस हासिल की।

कैश इन्: ब्लिस ने इसी PPV में Nia Jax पर Raw Women’s Title के लिए सफलतापूर्वक कैश इन् किया।

ब्रोन स्ट्रोमैन (Braun Strowman)

Braun Strowman with money in the bank briefcase (Image Credit-WWE)

कब जीता: 17 जून 2018 को Money in the Bank PPV में Man’s MITB ladder match जीतकर ब्रीफ़केस हासिल की।

कैश इन्: Strowman भी इस ब्रीफ़केस से टाइटल जितने में नाकाम रहे क्योकि इन्होंने कैश इन् करके Hell in a Cell match प्राप्त किया था Roman Reigns के Universal Title मैच के लिए पर यह मैच No contest के रूप में खत्म हुआ मतलब वे टाइटल नही जीत पाए। ( Hell in a Cell 2018)

बेली (Bayley)

Bayley with money in the bank briefcase (Image Credit-WWE)

कब जीता: 19 मई 2019 को Money in the Bank PPV में वीमेन MITB ladder match जीतकर ब्रीफ़केस हासिल की।

कैश इन्: इसी PPV में Charlotte Flair पर SmackDown Women’s Title के लिए सफलतापूर्वक कैश इन् किया।

ब्रोक लेसनर (Brock Lesnar)

Brock Lesnar with money in the bank briefcase (Image Credit-WWE)

कब जीता: 19 मई 2019 को Money in the Bank PPV में Man’s MITB ladder match में अचानक एंट्री की और जीतकर ब्रीफ़केस हासिल की।

कैश इन्: लेसनर ने सफलतापूर्वक Seth Rollins पर Universal Title के लिए कैश इन् किया। (Extreme Rules 2019)

Video Credit-WWE

आसुका (Asuka)

Asuka with money in the bank briefcase (Image Credit-WWE)

कब जीता: 10 मई 2020 को Money in the Bank PPV में वीमेन MITB ladder match जीतकर ब्रीफ़केस हासिल की।

कैश इन्: इनको कैश इन् करने की जरूरत ही नही पड़ी क्योकि Becky Lynch ने अपनी प्रग्नेंसी के कारण Raw Women’s Title को relinquished करने का फैसला किया क्योकि उस समय Asuka के पास MITB कॉन्ट्रैक्ट था तो उन्हें ही टाइटल सौप दिया।(May 11, 2020)

ओटिस (Otis)

Otis with money in the bank briefcase (Image Credit-WWE)

कब जीता: 10 मई 2020 को Money in the Bank PPV में Man’s MITB ladder match को जीतकर ब्रीफ़केस हासिल की।

कैश इन्: कैश इन् करने में असफल रहे – क्योकि वह अपना contract 25 अकटुम्बर 2020 को Hell in a cell PPV में The Miz के हाथों हार गए।

द मिज़ (The Miz)

Miz with money in the bank briefcase (Image Credit-WWE)

कब जीता: Otis से Hell in a Cell 2020 PPV में जीता।

कैश इन्: WWE टाइटल के लिए कैश इन् किया TLC 2020 PPV में Drew McIntyre vs. AJ Styles के मैच के दौरान परन्तु असफल रहे। (20 December 2020)

परन्तु उन्होंने तर्क दिया कि इस ब्रीफ़केस को John Morrison ने उनके मार्फ़त कैश इन् किया है तो WWE official Adam Pearce ने 28 December 2020 को उन्हें वह contract वापस दे दिया।

इस बार द मिज़ ने पिछली गलती न दोहराते हुए सफलतापूर्वक Drew McIntyre पर WWE Title के लिए Elimination Chamber 2021 PPV में कैश इन् किया।

2 thoughts on “WWE Money In The Bank के विजेता और उनके कैश-इन्।”

  1. Pingback: बैकी लिंच (Becky Lynch) ने WWE के साथ नयी डील साइन की। - WrestleKeeda

  2. Pingback: WWE Raw पर एज (Edge) हील टर्न हुए, इस दिग्गज को मार "Low Blow"। - WrestleKeeda

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *