WWE News Hindi: एक समय था जब WWE में कई सारे स्टार्स को एक के बाद एक करके निकाला जा रहा था, परंतु फिर Triple H ने चार्ज संभाला और उसके बाद से कई बड़े सुपरस्टार्स को वापस लाया गया है और ऐसे रेसलर्स की संख्या बहुत कम है, जिन्हें रिलीज़ किया गया हो।
Triple H के आने के बाद से कई टैलेंट्स अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे है लेकिन हाल ही में एक खबर फेल रही है की NXT की सुपरस्टार सैरी (Sarray) WWE छोड़ने वाली है । WWE ने उनके किरदार में हाल फिलहाल में ही बदलाव किया गया था, जहां उन्हें स्कूल गर्ल यूनिफॉर्म में देखा जा रहा था।

Tokyo Sports ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सैरी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कंपनी छोड़ने का ऐलान करने वाली थीं, लेकिन ये खबर उससे पहले ही लीक हो गई, इसलिए उन्हें कुछ कहने का मौका ही नहीं मिला।
सैरी (Sarray) ने NXT में काम करने के दौरान टिफनी स्ट्रेटन को पुश दिलाने में काफी मदद की थी और परफॉर्मेंस सेंटर में भी उनके काम की काफी तारीफ की जाती थी।
सैरी (Sarray) के WWE छोड़ने के ये हो सकते है कारण।
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार सैरी (Sarray) का कॉन्ट्रैक्ट WWE के साथ साल 2022 की शुरुआत में ही खत्म हो गया था, लेकिन जब उनके कई दोस्तों को रिलीज़ किया गया तब उन्हें भी पुश मिलना बंद हो गया था।

ये भी कहा जा रहा है कि सैरी (Sarray) ने कंपनी छोड़ने का फैसला इसलिए भी लिया है क्योंकि पिछले साल कंपनी ने विलियम रीगल को रिलीज़ कर दिया था। कुछ भी हो लेकिन इतनी प्रतिभाशाली रेसलर को खोने से एक समय पर NXT के हेड रहे Triple H को काफी दुख होगा।
सैरी (Sarray) ने अपना आखिरी मैच अगस्त 2022 के एक NXT एपिसोड में लड़ा था, जहां उनका सामना तत्कालीन NXT विमेंस चैंपियन मैंडी रोज़ से हुआ था।
WWE छोड़ने के बाद इस इवेंट में परफॉर्म करती नजर आएगी सैरी (Sarray)।
खैर WWE में नया किरदार मिलने के बाद भी उन्हें कोई स्टोरीलाइन तो नहीं मिल पाई, लेकिन अब कंपनी छोड़ने के बाद उनके पहले अपीयरेंस की तारीख जरूर सामने आ गई है। वो इसी साल 16 मई को टोक्यो में होने वाले Saree-ism नाम के इवेंट में परफॉर्म करती हुई नज़र आएंगी। अब ये तो समय ही बताएगा कि वो आने वाले समय में NJPW या किसी अन्य प्रमोशन को जॉइन करती हैं या नहीं।
WWE की अन्य खबरें जानने के लिए जुड़े रहिए WRESTLEKEEDA.COM के साथ और हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को भी फॉलो करे।
- Roman Reigns के 1000 दिनों के ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन को लेकर WWE लीजेंड ने दिया रिएक्शन कहा में पिछले 28 सालो से चैंपियन हूं।
- WWE NIGHT OF CHAMPIONS में हार के बाद खून से सने चहरे में बदले के लिए बेताब नजर आई “The Man” Becky Lynch।
- WWE Night of Champions में होने वाले मुकाबले, वह सभी बाते जो शो को शानदार बनाने वाली है।
- WWE के बिकने के बाद WWE और UFC एक नई कंपनी के नाम पर विचार कर रहे हैं।
- विंस मैकमोहन ने WWE को बेचा, UFC की पैरेंट कम्पनी Endeavor Group ने WWE को खरीदा।