The Undertaker: द “डेड मैन” अंडरटेकर की रेसलमेनिया स्ट्रीक WWE इतिहास की सबसे महान उपलब्धियों में से एक रही है, जिसका अंत साल 2014 के wrestlemania में द बीस्ट ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने किया था।

अब अंडरटेकर ने अपनी हार को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा लेसनर नही बल्कि इस सुपरस्टार के हाथों उनकी स्ट्रीक का अंत होना चाहिए था।
BT Sport को दिए हुए इंटरव्यू में अंडरटेकर ने खुलासा करते हुए बताया कि ब्रॉक लैसनर को उस समय इतने बड़े मोमेंट की जरूरत कतई नहीं थी। उनके बजाय रोमन रेंस या किसी अन्य सुपरस्टार के हाथों इस स्ट्रीक का अंत होना चाहिए था।

The Undertaker ने कहा:
"मुझे नहीं लगता कि ब्रॉक लैसनर को उस जीत की दरकार थी। वो पहले से ही बहुत बड़े सुपरस्टार थे और शायद ही इस जीत से उनके स्टारडम कोई फायदा पहुंचा होगा। अगर लेसनर ने ऐसा ना किया होता तो मेरी नज़र में रोमन रेंस के हाथों इस स्ट्रीक का अंत होना चाहिए था और ये जीत उन्हें बहुत फायदा पहुंचा सकती थी। मुझे लगता है कि लेसनर की तुलना में रेंस या किसी अन्य के लिए ये जीत अधिक महत्व रखती।"

WrestleMania 30 में ब्रॉक लेसनर Vs अंडरटेकर के मैच के फिनिश को बदलने को लेकर अंडरटेकर ने ये कहा:
The Undertaker ने WWE WrestleMania 30 के मैच के फिनिश को बदले जाने पर भी बड़ा बयान दिया।
The Undertaker ने खुलासा किया कि जब वो एरीना में दाखिल हुए तब उन्हे उनकी जीत के बारे के प्लान के बारे में ही पता था। इसी इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इवेंट के दिन तक उनकी जीत के प्लान पर काम किया गया था, लेकिन इवेंट से कुछ घंटे पहले ही विंस मैकमैहन ने प्लान में बदलाव कर दिया था।

अंडरटेकर ने कहा:
"मैं जब एरीना में आया, तब भी मुझे मेरी जीत के बारे में पता था। ये शाम की बात है, जब मैं ड्रेसिंग रूम में बैठा था तभी विंस मैकमैहन आए। मैं जान चुका था कि वो फिनिश को बदलने आए हैं। मैंने उन्हें बताया कि मैं इस फैसले के पक्ष में नहीं हूं क्योंकि मेरी नज़र में ब्रॉक जैसे बड़े रेसलर को इस जीत की जरूरत नहीं थी। परंतु विंस ने जवाब देते हुए कहा, 'अगर ब्रॉक नहीं तो दूसरा रेसलर कौन है, जो इस स्ट्रीक को तोड़ सकता है।'"
द अंडरटेकर अब रिटायर हो चुके हैं और उन्होंने अपना आखिरी WWE मैच WrestleMania 36 में Aj Styles के खिलाफ लड़ा था, यह एक बोनयार्ड मैच था जिसमें उन्होने एजे स्टाइल्स पर जीत दर्ज की थी। वहीं पिछले साल उन्हें WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।

WWE की अन्य खबरें जानने के लिए जुड़े रहिए WRESTLEKEEDA.COM के साथ और हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को भी फॉलो करे।
- द वाइपर रेंडी ऑर्टन को रेस्लमेनिया में RKO लगाते हुए देख सकते है फैंस, ऑर्टन की WWE में वापसी को लेकर आई बड़ी खबर।
- पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हुए IPL 2023 से बाहर, ये अनकैप्ड खिलाड़ी लेगा टीम में उनकी जगह।
- ओमोस द्वारा ब्रॉक लेसनर को रिंग से बाहर फेकने के बाद ओमोस को गाली देते हुए नजर आए लेसनर, अगले बार जरूर करेंगे कुछ बड़ा।
- Undertaker के अनुसार ब्रॉक लेसनर नही बल्कि इस रेसलर के हाथो उनकी Wrestlmania स्ट्रीक खत्म होनी चाहिए थी।
- अब WWE नही रेसलर कह रहे है WWE को अलविदा, Triple H का यह खास रेसलर छोड़ने वाला है WWE।