ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने Day 1 PPV में WWE टाइटल जीतकर प्रो रेसलिंग की दुनिया में एक और कारनामा कर दिया था। वह हाल ही में हुए मंडे नाईट रॉ के शरूवाती सेगमेंट से शो शरू करने आए थे, लेकिन इस बार वे अकेले नहीं आए।
WWE रॉ की शुरुआत इस हफ्ते लाइट बंद होने के साथ हुई। जब रोशनी वापस आई तो पॉल हेमन (Paul Heyman) रिंग में खड़े थे। फिर वह पुराने दिनों की तरह ही अपने मुवक्किल का परिचय कराने के लिए आगे बढ़ा।
ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने सबसे पहले माइक्रोफोन लिया और उन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) को जल्दी ठीक होने के लिए कहा। फिर ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने भीड़ को उसे WWE चैंपियन के रुप में एक्नॉलेज करने के लिए कहा।
अब WWE टेलीविजन पर ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और पॉल हेमन (Paul Heyman) फिर से एक साथ वापस आ गए हैं। यह एक बहुत ही दिलचस्प समय होना चाहिए क्योंकि हम रैसलमेनिया से कुछ ही दिन दूर हैं।
जैसा कि लग रहा है की रैसलमेनिया के लिए WWE की योजनाए नहीं बदली है। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का WWE टाइटल शासन केवल उनकी योजना को “बढ़ावा” देगा।
- राजस्थान रॉयल्स ने क्यों छोड़े चहल, अश्विन, बोल्ट और बटलर? राहुल द्रविड़ ने बताई वजह।
- क्या अक्षय कुमार 2025 में इन छह फिल्मों के साथ कर पाएंगे अपनी धमाकेदार वापसी!
- भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर की धांसू ओपनिंग, कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनिंग।
- Singham Again का दिवाली बॉक्स ऑफिस पर धमाका! ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़।
- IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले टीमों ने रिटेन किए ये खिलाड़ी।