Paul Heyman का नाम आते ही फैंस के दिमाग मे उनके साथ Brock Lesnar की छवि दिमाग मे आ जाती है क्योंकि ये दिनों की जोड़ी काफी फेमस है फिलहाल जब Brock Lesnar रेसलिंग दुनिया से छुटी मन रहे है तो हमे Paul Heyman अपने नए क्लाइंट Roman Reigns के साथ ऑन-स्क्रीन नजर आ रहे हैं।
Paul Heyman सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और उनके एक ऐसे ही ट्वीट ने फैंस को नेक्स्ट Brock Lesnar की एक झलक दिखाई।
Parker Boudreaux (फुटबॉलर)जो कि UCF Knights के लिए एक आक्रामक लाइनमैन हैं और जिसकी तुलना कई सारे फैंस Heyman के पूर्व WWE क्लाइंट brock Lesnar से कर रहे हैं । यह देखना और समझना मुश्किल नहीं है क्योंकी Parker Boudreaux देखने मे lesnar जैसे लगते है और उनकी बॉडी भी जोरदार है।
Boudreaux ने हाल ही में एक कैप्शन के साथ खुद की एक तस्वीर Tweet की थी “2021 कुछ खास होने जा रहा है”। उनकी इस पोस्ट ने Paul Heyman का ध्यान खींचा और Heyman ने भी पोस्ट पर ट्वीट किया।
पॉल हेमन Tweet किया: “His tweet is not a prediction. It’s a spoiler. Save this #HustleTweet for future historical reference”.
His tweet is not a prediction. It’s a spoiler.
— Paul Heyman (@HeymanHustle) January 2, 2021
Save this #HustleTweet for future historical reference.@ParkerBoudreaux https://t.co/I9cm4IWXz9
Paul Heyman का यह tweet फैंस यह मान कर चल रहे है कि वह नेक्स्ट Brock Lesnar की तैयारी में है।
AEW के JIM ROSS ने भी पिछले साल एक-दो बार ट्वीट किया कि वह Boudreaux के Fan है और एक दिन उन्हें AEW में देखना पसंद करेंगे।
Other Post
Ryback vs. Goldberg: WWE लीजेंड गोल्डबर्ग WWE इतिहास के सबसे महान और लोकप्रिय रेसलर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में द बीस्ट ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar), Bobby Lashley और क्रिस जैरिको (Chris Jericho) जैसे कई महान रेसलर्स को…
Trible Chief Roman Reigns: WWE की लेजेंड्री विमेन चैंपियन मडुसा उर्फ अलुंड्रा ब्लेज़ (Madusa aka Alundra Blayze) ने हेड ऑफ द टेबल रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर 1000 दिन पूरे करने पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने WWE…
WWE Night of champions 2023 : बैकी लिंच बेशक WWE के सबसे बड़े नामों में से एक हैं, जिनकी वैल्यू हर गुजरते समय के साथ आसमान को छूती जा रही है। “The Man” हमेशा एक बढ़िया मैच के लिए तैयार…
WWE Night of Champions 2023 बस अब कुछ ही समय दूर है, जो की WWE का एक बड़ा आयोजन है। इस बार का शो सऊदी अरब में हो रहा है और WWE ने इसकी तैयारी काफी जोरो शोरो से की…
विंस मैकमोहन WWE को बेच चुके है, WWE के नए खरीदार Endeavour group अब WWE और UFC को मर्ज करके एक नई कंपनी बनाने के लिए तैयार हैं , लेकिन उन्होंने अभी तक एक नए नाम पर फैसला नहीं किया…
लंबे समय से चली आ रही WWE के बिकने की खबर पर सोमवार, 3 अप्रैल को अंततः विराम लग गया है। WWE को अंततः एंडेवर ग्रुप को बेच दिया गया, जो UFC की पैरेंट कंपनी है। WWE अब UFC के…
1 thought on “Paul Heyman के अनुसार ये 22 वर्षीय युवा बन सकते है अगले Brock Lesnar”