प्रो रेस्लिंग इंडस्ट्री के सबसे सफल मैनेजर में से एक पॉल हेमन (Paul Heyman) को किसी के परिचय की आवश्यकता नही है। सभी फैंस जानते है कि पॉल हेमन अगर किसी के साथ जुड़ जाते है तो उसे सफलता के शिखर तक पहुचाने में कोई कमी नही छोड़ते।
फिलहाल पॉल हेमन (Paul Heyman) ट्राईबल चीफ रोमन रेंस के स्पेशल काउंसलर बने हुए है और उनके क्लाइंट का रेसलमेनिया में एक बहुत ही खास मैच होने वाला है वो भी हेमन के ही पुराने और सबसे बड़े क्लाइंट ब्रोक लेसनर के साथ।
हालांकि ब्रोक लेसनर के साथ पॉल हेमन (Paul Heyman) का रिश्ता बहुत पुराना रहा है, परन्तु इस बार पॉल हेमन (Paul Heyman) इस मैच में रोमन रेंस के पाले में खड़े दिखाई देंगे।
पॉल हेमन (Paul Heyman) ने तो इस मैच को लेकर अपना पक्ष भी सबके साथ शेयर कर दिया है, जैसा कि वह अपने हर क्लाइंट के खास मैच के पहले करते है।
पॉल हेमन (Paul Heyman) ने रेसलमेनिया 38 के सबसे बड़े मैच का स्पॉइलर देते हुए इंस्टाग्राम पर एक इमेज पोस्ट की और उसमें रोमन रेंस ब्रोक लेसनर के ऊपर दोनों टाइटल लिए खड़े है। मतलब वह इस मैच में ट्राईबल चीफ के जीत की घोषणा कर रहे है।
यह देखना दिलचस्प होगा की Paul Heyman की इस बार की गई भविष्यवाणी सही होती है कि नही या फिर बीस्ट ब्रोक लेसनर पॉल हेमन और उसके क्लाइंट को तबाह कर देंगे।
- Ryback ने अपने रिटर्न रेसलिंग मैच के लिए गोल्डबर्ग को दी चुनौती कहा आइए में आपको रिटायर करता हूं।
- Roman Reigns के 1000 दिनों के ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन को लेकर WWE लीजेंड ने दिया रिएक्शन कहा में पिछले 28 सालो से चैंपियन हूं।
- WWE NIGHT OF CHAMPIONS में हार के बाद खून से सने चहरे में बदले के लिए बेताब नजर आई “The Man” Becky Lynch।
- WWE Night of Champions में होने वाले मुकाबले, वह सभी बाते जो शो को शानदार बनाने वाली है।
- WWE के बिकने के बाद WWE और UFC एक नई कंपनी के नाम पर विचार कर रहे हैं।