WWE द्वारा रैसलमेनिया 37 की दूसरी रात पर लगातार टाइटल चेंज का सिलसिला जारी रहा। US टाइटल के बाद Raw Women’s Title को भी नया चैंपियन मिल गया है। रिया रिप्ले (Rhea Ripley) ने असुका (Asuka) को हराते हुए यह चैंपियनशिप जीत ली है।
रेया रिप्ले और असुका का रेमंड जेम्स स्टेडियम के अंदर एक काफी अच्छा मैच हुआ। तब द नाइटमेयर ने असुका के लगभग 1 साल चले इस रन को खत्म कर दिया है और मैच जीत लिया। मैच के दौरान ऐसा लग भी रहा था कि रिप्ले एक बड़े प्लान के साथ मैच में उतरी थी और साथ ही वह मैच जल्दी से अपने पक्ष में करने के लिए प्रयासरत थी।
👹 𝑻𝑯𝑰𝑺 𝑰𝑺 𝑯𝑬𝑹 𝑩𝑹𝑼𝑻𝑨𝑳𝑰𝑻𝒀 👹@Ash_Costello @NYDrock @RheaRipley_WWE #WrestleMania pic.twitter.com/gYfO3sLxqJ
— WWE (@WWE) April 12, 2021
रिप्ले ने अपने दूसरे रेसलमेनिया में वापसी करते हुए मैच जीता। यह Ripley का दूसरा रेसलमेनिया मैच था। इस साल वह बहुत ज्यादा सफल रही क्योंकि पिछले साल रेसलमैनिया में वह शार्लेट फ्लेयर से NXT टाइटल हार गई थी।
- IPL के सबसे किफायती गेंदबाज: कौन हैं ये जांबाज?
- WWE Bad Blood में कोडी रोड्स और रोमन रेंस साथ मिलकर देंगे सिकोआ की ब्लडलाइन को चुनौती।
- ड्रू मैकइंटायर ने WWE के साथ फिर से साइन करने का कारण बताया
- WWE Bad Blood के मैन इवेंट को लेकर स्पॉयलर सामने आया।
- AEW में दर्द का व्यापार करने आ रहे है The Hurt Business तैयार हो जाइए!