Wrestlemania 37 Night 2: Rehea Ripley बनी नयी Raw Women’s चैंपियन।

WWE द्वारा रैसलमेनिया 37 की दूसरी रात पर लगातार टाइटल चेंज का सिलसिला जारी रहा। US टाइटल के बाद Raw Women’s Title को भी नया चैंपियन मिल गया है। रिया रिप्ले (Rhea Ripley) ने असुका (Asuka) को हराते हुए यह चैंपियनशिप जीत ली है।

रेया रिप्ले और असुका का रेमंड जेम्स स्टेडियम के अंदर एक काफी अच्छा मैच हुआ। तब द नाइटमेयर ने असुका के लगभग 1 साल चले इस रन को खत्म कर दिया है और मैच जीत लिया। मैच के दौरान ऐसा लग भी रहा था कि रिप्ले एक बड़े प्लान के साथ मैच में उतरी थी और साथ ही वह मैच जल्दी से अपने पक्ष में करने के लिए प्रयासरत थी।

रिप्ले ने अपने दूसरे रेसलमेनिया में वापसी करते हुए मैच जीता। यह Ripley का दूसरा रेसलमेनिया मैच था। इस साल वह बहुत ज्यादा सफल रही क्योंकि पिछले साल रेसलमैनिया में वह शार्लेट फ्लेयर से NXT टाइटल हार गई थी।

Leave a Comment