Roman Reigns ने एक ही समय पर Edge और Bryna दोनो को पिन कर रेसलमैनिया 37 में अपने टाइटल का बचाव किया।

रैसलमेनिया 37 नाईट 2 का मैन इवेंट मैच और पूरे सस्पेंस से भरा की यह कोन जीतेगा। तीनो प्रतिद्वंदियों ने अपनी जी जान लगा दी यह मैच जितने में। मैच के दौरान हमे तीनो द्वारा एक से बढ़कर एक मूव देखने को मिले परन्तु अंत में रोमन रेन्स (Roman Reigns) ने अपने दोनो विरोधीयो को जे उसो (Jey Uso) की मदद से हरा दिया और सफलतापूर्वक अपने यूनिवर्सल टाइटल का बचाव किया।

रैसलमेनिया में एज (Edge) और डैनियल ब्रायन (Daniel Bryan) दोनों को पिन करने के बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) अभी भी यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं। रोमन रेंस (Roman Reigns) एक के बाद एक अपने सारे विरोधियों को साइड में कर यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं। और देखा जाए तो अभी के समय मे वह Brock Lesnar जैसे सबसे ज्यादा डोमिनेंट चैंपियन बने हुए है।

खैर बात करे आज के मैच की तो इन तीनों रेसलर ने रविवार रात रैसलमेनिया 37 नाइट 2 के मेन इवेंट में आने के लिए लंबे और कठिन रास्तों की यात्रा की है । एज (Edge) और डैनियल ब्रायन (Daniel Bryan) दोनों चोटों से और अपने रिटायरमेंट से वापसी कर रहे थे यह दोनों रेसलर उस दौर से वापस आये है जहाँ एक बार वह अपने WWE करियर को समाप्त ही मान रहे थे। जबकि हमारे चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ल्यूकेमिया जैसी बीमारी से लड़ने के बाद वापस आकर यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।

यही कारण था कि यह यूनिवर्सल टाइटल ट्रिपल थ्रेट मैच इन तीनो के लिए ही बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण था। किसी को भी कोई अंदाज नही था कि यह मैच किसके पक्ष में झुकेगा यहा तीनो ही फेवरेट थे। बाउट के दौरान कई ऐसे पल थे जहां ऐसा लग रहा था कि जैसे तीन प्रतिभागियों में से प्रत्येक ने इसे लगभग जीत ही लिया हो। हालाँकि अंत मे रोमन रेंस (Roman Reigns) ही वह व्यक्ति थे जिहोने अपना खिताब बरकरार रखा

मैच के अंतिम समय मे एज (Edge) ने ब्रायन और रेन्स दोनों को सर पर चेयर शॉट मारने के लिए सेट कर रखा था लेकिन वह यह चेयर शॉट केवल डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) पर लगाने में ही कामयाब हुए क्योकि वह जैसे ही रोमन रेंस (Roman Reigns) पर वार करने जा रहे थे तब जे उसो ने रिंग में आकर एज पर हमला कर दिया। और रोमन रेंस (Roman Reigns) के लिए अपनी रिकवरी करने में इतना समय काफी था।

रेटेड आर सुपरस्टार जब तक Jey Uso से निपटे तो द बिग डॉग ने अपना बैक अप किया और एज (Edge) को एक स्पीयर लगा दिया और उसके बाद Edge को चेयर पर लेटा कर उनके सर पर चेयर से शॉट मार दिया। फिर Edge को Bryan के ऊपर फेंक दिया और एक ही समय में दोनों रेसलर को पिन किया।

इन सभी का मतलब है कि रोमन रेंस (Roman Reigns) का प्रभावी दौर जारी रहेगा। ट्राइबल चीफ ने अपने रीटर्न के एक हफ्ते बाद ही खिताब जीत लिया था और वहा से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। बात यह भी है कि Uso ने उसे हर कदम पर मदद की है। इस मैच में भी अगर Jae Uso बीच मे नही आते तो एज (Edge) ने यह मैच लगभग जीत ही लिया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *