Roman Reigns को WWE नेक्स्ट जॉन सीना की तरह ट्रीट करती है इस लिए उनके मैच बड़े लेवल पर होते है। WWE उनके हर मैच में कुछ न कुछ खास करने की कोशिस करती है तो यहाँ हम उनके अब तक के करियर के बेस्ट मैचेस को बताने जा रहे है।
Roman Reigns के 5 मैच जो आपको मिस नहीं करना चहिये।
5.Roman Reigns vs. Cesaro – November 16, 2015
इस समय रोमन रेंस अपने आप को एक बेस्ट रेसलर के रूप में उभार रहे थे और WWE चैंपियनशिप टूर्नामेंट 2015 में शुरू हुआ था।
Reigns को वास्तव में अपने आप को परिपक्व करने और खुद को एक महान परफ़ॉर्मर बनाने के लिए कुछ अनुभवी रेसलर्स की मदद की आवश्यकता थी और उस समय Cesaro वह रेसलर बन कर Roman Reigns के सामने आये और एक शानदार मैच दिया।
इस वर्ष के दौरान जॉन सीना ने रॉ पर पर अधिक अपना जादू नहीं बिखेरा था तो ये दूसरे रेसलर के लिए एक ऑप्शन था और इस मैच ने वह अवसर भुनाया यह इस वर्ष के सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक था।
Cesaro और Reigns का जबरदस्त मज़ेदार फन से भरपूर मैच था। बेशक, Reigns ने यह मैच जीता परन्तु Cesaro के बिना ऐसा मैच पॉसिबल ही नहीं था।
इस तरह के मैच एक रेसलर को अपने विकास को तेज करने अवसर देती है और Reigns एक ऐसे रेसलर है जिन्हे इशारा ही काफी है।
4. Roman Reigns vs. K.O – Royal Rumble 2017
इस समय WWE का शार्क पिंजरे की स्टीपुलेशन का मैच में उपयोग करने का जूनून अपने चरम पर था। इसके बावजूद भी यह ठीक से काम नहीं कर रहा था।
परन्त 2017 रॉयल रंबल में यह कुछ इंट्रस्टिंग होते हुए प्रतीत हो रहा था जब रोमन रेंस ने केविन ओवेन्स को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी थी K.O के बेस्ट फ्रेंड क्रिस जैरिको रिंग के ऊपर पिंजरे में बंद थे।
यह सिर्फ एक पागलपन सा लग रहा था। यह एक नो DQ मैच भी था इसलिए इन लोगों ने इसका पूरा फायदा उठाया।
मैच में काफी हार्डहिटिंग मोमेंट्स भी देखने को मिले K.O को कुर्सियों के एक भयानक ढेर पर फेंक दिया गया था, Reigns को ब्रास नॉकल्स के साथ मारा गया था, और अंत में ब्रॉन स्ट्रोमैन के दखल देने से Roman Reigns को ये मैच गवाना पड़ा।
यह मैच के शानदार होने का सबूत ये ही था की यह एक ऐसे शो पर परफॉर्म किया जा रहा था जहा पहले से ही दर्शकों की उम्मीद John Cena Vs. Aj Styles के मैच को लेकर थी लेकिन यह इस मैच की परफॉरमेंस ने दर्शको को अपना ध्यान खींचने पर मजबूर कर दिया।
3. Roman Reigns vs. Brock Lesnar vs. Seth Rollins – WrestleMania 31
WrestleMania 31 इस वर्ष Levi’s Stadium में San Francisco Bay Area town Santa Clara, California में हो रहा था सांता क्लारा वह ही जगह है जहा रोमन रेन्स उस समय सबसे अलोकप्रिय रेसलर थे उन्हें वहा दर्शको की तरफ से तगड़ी बू मिलती थी जब वह रैसलमेनिया 31 में वहा गए थे।
वह WWE में उस जगह सबसे अलोकप्रिय व्यक्ति थे और उनका मैच सबके फेवरेट रेसलर ब्रोक लेसनर के साथ था। तो दर्शको का सपोर्ट तो बिल्कुल क्लियर था।
पहले 10-12 मिनट के लिए यह मैच बहुत अच्छा था। फिर लेसनर ने अपने Suplex पर Suplex Reigns पर बरसा दिए और रोमन हर Suplex पर हस कर Lesnar का गुस्सा बढ़ाये जा रहे थे।
मैच के परफॉरमेंस को देखते हुए लग रहा था की हो सकता है की WWE रोमन का लगातार दिए जा रहा पुश जारी रखते हुए उन्हें चैंपियन बना दे।
लेकिन WWE ने कुछ और ही सोच रखा था उन्होंने सैथ रॉलिंस की अपने Money In The Bank Contract के साथ शॉकिंगली मैच के अंत में एंट्री कराकर मौजूदा दर्शको को पागल होने पर मजबूर कर दिया।
यहाँ सेथ ने ब्रीफ़केस कैश किया और इस मैच को एक यादगार मैच में बदल दिया, एक ऐसा मैच जहा Roman Reigns, Brock Lesnar के हर मूव को काउंटर करते हुए हार मानने के लिए बिलकुल तैयार नहीं हो रहे थे वहा सेथ रॉलिन्स ने इस बेहतरीन रैसलमेनिया मैच में शॉकिंग एंट्री कर मैच पल भर में खत्म कर दिया।
2. Roman Reigns vs. Daniel Bryan – Fastlane 2015
रैसलमेनिया 31 से एक महीने पहले Brock Lesnar को फेस करने के लिए Roman Reigns Vs. Daniel Bryan मैच fastlan PPV में हुआ। Bryan जो की उस समय सबसे फेवरेट रेसलर थे फिर भी यकीन नहीं होता कि WWE ने क्यों सोचा कि यह मैच Reigns को लोकप्रिय बना देगा लेकिन यही विचार था।
फास्टलेन में ब्रायन और रेंस ने एक शानदार मैच दिया। परन्तु यहाँ रेंस को जीत की कीमत फैंस की हेट लेकर चुकानी पड़ी।
ब्रायन ने मैच में कई अच्छे मोमेंट्स भी दिए और वह Reigns को लगातार अच्छा परफॉरमेंस देने में मदद कर रहे थे।
Reigns भी अपना बेस्ट दे रहे थे क्योकि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पहलवानों में से एक के सामने थे। यह मैच Reigns के करियर का सबसे अच्छा मैच था जब तक की उनका सामना एजे स्टाइल्स से नहीं हुआ।
1. Roman Reigns vs. AJ Styles – Extreme Rules 2016
एजे स्टाइल्स 21 वीं सदी के हर जगह सबसे कुशल रेसलर में से एक है। 2016 में उन्हें प्रो रेसलिंग के सबसे बड़े मंच पर अपना नाम बनाने का मौका मिला। WWE रिंग के लिए स्टाइल को पूरी तरह से तैयार होने में थोड़ा समय लगा, लेकिन Extreme Rules 2016 पर उनका मैच रोमन रेंस के करियर का सबसे अच्छा मैच बन गया।
इस मैच में आपके लिए देख सकने वाली हर चीज मौजूद थी। उनके पास हार्डकोर हथियार शॉट्स, द क्लब का ड्रामा और उसोस का वाइल्ड एक्शन, और शानदार इन-रिंग एक्शन था। मतलब एक तरह से यह मैच Team Roman Vs Team Styles के बीच हो रहा था मैच में ऐसे लोग थे जिन्होंने यह सिद्ध किया कि मैच को कैसे अपर लेवल तक ले जाया जा सकता है।
स्टाइल्स के प्रदर्शन ने विन्स मैकमोहन की उनके प्रति धारना को खत्म करने में मदद की और Reigns को उनके करियर का सबसे अच्छा मैच मिला।
ये क्लासिक मैच आप केवल WWE.COM पर देख सकते है यहाँ हम आपको उनके बीच की राइवरली की कुछ झलकियां दिखा रहे है।
Video Owner-WWE
Pingback: WWE Roman Reigns Vs The Rock के मैच की योजना पर काम कर रहा है। - WrestleKeeda
Pingback: Paul Heyman और MVP ने रोमन रेन्स Vs बॉबी लेशली के बीच मैच को लेकर संकेत दिया। - WrestleKeeda
Pingback: जूनियर डॉस सैंटोस ने सीएम पंक और AEW के बारे में टिप्पणियों के लिए Roman Reigns को लताड़ लगाई। - WrestleKeeda
Pingback: पॉल हेमन (Paul Heyman) ने खुलासा किया कि उन्हें ब्रोक लेसनर से नही बल्कि रोमन रेंस से डर लगता है। - WrestleKeeda
Pingback: 5 ऐसे रेसलर्स जो बार बार चैंपियनशिप बेल्ट पर अपना दबदबा बनाये हुए रखते है। - WrestleKeeda