Wrestling की दुनिया मे कई लोग Pro Wrestling (WWE, AEW आदि) को पसंद करते है तो कई MMA टाइप (UFC) रेसलिंग को अधिक पसंद करते है। इन दोनों रेसलिंग टाइप के अपने अपने फैंस है जो आये दिन सोशल मीडिया पर दोनों की तुलना और दोनों रेसलिंग के सुपरस्टार की आपस मे तुलना कर आपस मे उलझ भी जाते है।
आये दिन कोई न कोई इन दोनों रेसलिंग भागो की तुलना करता रहता है और इस बार WWE STAR SHEAMUS हमे ऐसा करते दिखे। RAW स्टार ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि Pro Wrestling MMA की तुलना में “अधिक शारीरिक” और “अधिक प्रतिस्पर्धी” है।
डिजिटल स्पाय के साथ एक इंटरव्यू के दौरान , आयरिशमैन ने अपने हमवतन Conor McGregor के प्रो रेसलिंग में आने की संभावनाओं पर चर्चा की और दोनो रेसलिंग टाइप की तुलना की और बताया कि WWE में परफॉर्म करना UFC में परफॉर्म करने की तुलना में कई अधिक मुश्किल है।
Sheamus के इन बयानों के बाद ये सवाल उठते है कि क्या व The Big Man Conor McGregor के साथ लड़ाई के लिए एंगल तैयार कर रहै है, या फिर यह सब कुछ और है?
WWE स्टार ने बताया कि प्रो रेसलर्स हर हफ्ते अपने शरीर को बड़े कष्ट में डालते हैं। इस बीच Sheamus ने कहा कि UFC की बेहतरीन लड़ाई “साल में एक बार या साल में दो बार” ही होती है पर हम हर हफ्ते ऐसा करते है Sheamus ने कहा कि इन दोनों में तुलना करने के लिये कुछ नहीं है।
उनके इन बयानों से online जगत में जरूर चर्चाये वह भिड़ंत जरूर होगी क्योकि Sheamus ने यह कहते हुए इंटरव्यू को बंद कर दिया कि उन्हें Conor McGregor के खिलाफ रिंग में कदम रखने में कोई समस्या नहीं होगी और कहा कि Conor McGregor को “थप्पड़ के जोड़े मिल सकते हैं, जिसका उपयोग सम्भवतः वह कभी नहीं करते”।
आप लोगो को क्या लगता है क्या Conor McGregor Vs Sheamus एक बढ़िया जंग होगी या फिर आप लोग Conor को किसी और WWE सुपरस्टार के साथ उलझते हुए देखना पसंद करेंगे? और क्या आप Sheamus के इंटरव्यू से सहमत है? हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताये।
Sir aap bahut mehant kar te ho roj post dal te ho aap keya na kama lete ho month ka