WWE WrestleMania 40 का डॉक्यूमेंट्री रिलीज में देरी: क्या द रॉक हैं असली वजह?

WWE WrestleMania 40 ने कंपनी के कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले और इतिहास के सबसे यादगार शोज़ में से एक बन गया। इसे लेकर बनाए जा रहे डॉक्यूमेंट्री के रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा था। लेकिन फैंस को अभी भी इंतज़ार करना पड़ रहा है, और हालिया रिपोर्ट्स की माने तो ड्वेन “द रॉक” जॉनसन देरी की वजह हो सकते हैं।

WrestleMania 40 की सबसे बड़ी खासियत रही इसकी रिकॉर्ड तोड़ कमाई। इसने पहले के सभी Wrestlemania रिकॉर्ड्स को 78% से पीछे छोड़ दिया। लिंकन फाइनेंशियल फील्ड में दो रातों तक चले इस इवेंट में दुनिया भर के 145,298 दर्शक पहुंचे, जिसने इसे वैश्विक स्तर पर मनोरंजन जगत का एक बड़ा इवेंट बना दिया।

शुरुआत में माना जा रहा था कि डॉक्यूमेंट्री के रिलीज में देरी की वजह शायद WWE द्वारा जुटाए गए ढेर सारे फुटेज को एडिट करने में लग रहा वक्त है। लेकिन अभी भी फैंस को इसके रिलीज की तारीख का पता नहीं चल पाया है।

PWInsider की रिपोर्ट्स बताती हैं कि WWE के अंदर माना जा रहा है कि डॉक्यूमेंट्री के रिलीज को इसलिए रोका गया है क्योंकि वो द रॉक से फाइनल अप्रूवल का इंतज़ार कर रहे हैं।

ये देरी पूरी तरह से चौंकाने वाली नहीं है, क्योंकि द रॉक का ऐसा इतिहास पहले भी रहा है। पहले भी WrestleMania 40 के रिहर्सल शेड्यूल में बदलाव करने और WWE की सफलता का ज्यादा से ज्यादा श्रेय लेने की कोशिशों को लेकर कंपनी के अंदर उनकी आलोचना हो चुकी है। फिलहाल, डॉक्यूमेंट्री की रिलीज डेट तय नहीं है, और फैंस बेसब्री से इसका इंतज़ार कर रहे हैं।

आपको द रॉक द्वारा देरी की वजह बताए जाने के बारे में क्या लगता है? कमेंट्स में अपनी राय ज़रूर दें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *