भारत (India) में सभी खेलो के अपने अपने फैन्स है परंतु क्रिकेट India के दिलों मे बसता है इस वक्त टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया (Australia) में काफी रोमांचक टेस्ट सीरीज खेल रही है।
WWE ने भी इंडिया मे अपनी अच्छी खासी पकड़ बना ली है और WWE भारतीय फैंस के लिए NXT इंडिया शुरू करने वाला है जिसकी ओपनिंग 26 जनवरी रिपब्लिक डे के दिन होगी।
बता दें कि WWE की सोनी स्पोर्ट्स के साथ डील हुई है जिसके साथ मिलकर WWE NXT इंडिया का पहला इवेंट करने के लिए तैयार है इस WWE इवेंट का नाम WWE Superstar Spectacle रखा गया है। इसी इवेंट को प्रमोट करने हाल हीं मे ट्रिपल एच (Triple H) सोनी नेटवर्क के एक शो मे उपस्तिथ हुये और उन्होने बताया कि अगर वो रेस्लर नही होते तो क्या कर सकते थे।
WWE दिग्गज Triple H ने क्रिकेट को लेकर क्या बोला?
दरअसल Triple H ब्रिस्बेन मे चल रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के बीच तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद सोनी नेटवर्क पर एक्सट्रा इनिंग के शो पर उपस्तिथ थे। जिसमें शो के होस्ट ने WWE के दिग्गज Triple H का इंटरव्यू लिया और कई सारी बातें WWE के इंडिया मे होने वाले इवेंट के लिये की।
Triple H ने Interview के दौरान बताया कि ये इवेंट खास भारत के लिए हो रहा है क्योंकि यहां पर कई सारे रेसलिंग फैंस है और भारत की और से WWE को अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। इसी के साथ शो के होस्ट ने Triple H से पूछा कि क्या उन्हें क्रिकेट का शौक है या फिर अगर वो रेस्लर ना होते और क्रिकेट खेलते तो क्या करते। इस दौरान Triple H ने बताया कि अगर वो क्रिकेट खेलते तो इस इन्डस्ट्री मे भी वह दिग्गज ही होते और अपने आप को क्रिकेट के लीजेंड Sachin Tendulkar (सचिन तेंदुलकर) जैसा बना सकते थे।
इसके अलावा शो के होस्ट के द्वारा ये पुछे जाने पर कि क्या कभी WWE और टीम इंडिया के बीच फ्यूचर में मैच हो सकता है। इस पर Triple H ने कहा कि WWE में बहुत सारे लोग है जिन्हें क्रिकेट बेहद पंसद है ऐसे में इस मैच के विषय में सोचा जा सकता है। बता दें कि WWE क्रिकेट के इस Gentalman Game पर अपनी नजर बनाये रखती है क्योंकि WWE ने पहले भी जब मुंबई इंडियंस ने IPL जीता था तो उन्हे एक कस्टमाइज बेल्ट गिफ्ट की थी और इंग्लैंड के WORLD CUP जितने पर भी WWE ने उन्हें एक कस्टमाइज बेल्ट गिफ्ट की थी। अब यह देखना होगा कि WWE के इस इंडिया इवेंट को फैन्स द्वारा कैसा रेस्पोंस मिलता है।