WWE ने Roman Reigns का हील टर्न क्यों किया?

  • WWE Hindi News-बिग डॉग ने हाल ही में अपने चरित्र में एक महत्वपूर्ण बदलाव के साथ वापसी की …

पांच महीने तक WWE रिंग से दूर रहने के बाद आख़िरकार समरस्लैम में रोमन रेंस अपने कैरेक्टर में एक चेंज के साथ WWE में लौट आये है। बिग डॉग अब एक हील बन चुके है उन्होंने स्मैकडाउन और पेबैक में खुद को एक हील के रूप में स्थापित किया और अब वह ऑफिशली पॉल हेमैन गाए भी बन चुके है और उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के लिए हील ट्रिक्स का इस्तेमाल भी किया।

पहले भी कई सालों से फैंस लगातार Roman Reigns को हील टर्न करने की मांग करते हुए आये है और विंस मैकमैहन ने आखिरकार दर्शकों की बात सुनी ही ली।

लगता है की बॉस विन्स को आख़िरकार ये एहसास हो ही गया कि कंपनी Roman से सिर्फ एक ही काम लगातार बार बार नहीं करवा सकती है और रोमन से कंपनी को जॉन सीना के लेवल के एक शीर्ष स्तरीय स्टार बनने की उम्मीद है।

इसलिए, WWE ने उन्हें हील टर्न करने का फैसला किया क्योंकि उनका मानना ​​है कि जब फैंस एक बार फिर से शो में आने लग जायेगे तब वह रोमन के इस नए और हीलिश संस्करण को खूब चीयर करेंगे।

और जब एक बड़ा ग्रुप उनके फैंस क्लब में शामिल हो जायेगा तब इस यूनिवर्सल चैंपियन को फिर एक बेबीफेस कैरेक्टर में बदल दिया जायेगा लेकिन वह अपना नया हील एटीट्यूड को बनाए रखेगा।

एक रिपोर्ट के अनुसार रैसलमेनिया 36 के बाद मूल रूप Roman Reigns को हील टर्न करने की योजना बनाई गई थी, जिसके तहत गोल्डबर्ग को हराने के बाद Reigns के कंधे पर टाइटल लिए हुए हील की तरह व्यवहार करेगा। हालांकि, COVID-19 महामारी के कारण रोमन के जाने के बाद यह योजनाएँ समाप्त हो गई थीं।

Video owner-WWE

Post Grid #1

Ryback ने अपने रिटर्न रेसलिंग मैच के लिए गोल्डबर्ग को दी चुनौती कहा आइए में आपको रिटायर करता हूं।

Ryback ने अपने रिटर्न रेसलिंग मैच के लिए गोल्डबर्ग को दी चुनौती कहा आइए में आपको रिटायर करता हूं।

reykumar25May 31, 20232 min read

Ryback vs. Goldberg: WWE लीजेंड गोल्डबर्ग WWE इतिहास के सबसे महान और लोकप्रिय रेसलर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में द बीस्ट ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar), Bobby Lashley…

Roman Reigns के 1000 दिनों के ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन को लेकर WWE लीजेंड ने दिया रिएक्शन कहा में पिछले 28 सालो से चैंपियन हूं।

Roman Reigns के 1000 दिनों के ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन को लेकर WWE लीजेंड ने दिया रिएक्शन कहा में पिछले 28 सालो से चैंपियन हूं।

reykumar25May 28, 20233 min read

Trible Chief Roman Reigns: WWE की लेजेंड्री विमेन चैंपियन मडुसा उर्फ अलुंड्रा ब्लेज़ (Madusa aka Alundra Blayze) ने हेड ऑफ द टेबल रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर 1000…

WWE NIGHT OF CHAMPIONS में हार के बाद खून से सने चहरे में बदले के लिए बेताब नजर आई “The Man” Becky Lynch।

WWE NIGHT OF CHAMPIONS में हार के बाद खून से सने चहरे में बदले के लिए बेताब नजर आई “The Man” Becky Lynch।

reykumar25May 28, 20232 min read

WWE Night of champions 2023 : बैकी लिंच बेशक WWE के सबसे बड़े नामों में से एक हैं, जिनकी वैल्यू हर गुजरते समय के साथ आसमान को छूती जा रही…

WWE Night of Champions में होने वाले मुकाबले, वह सभी बाते जो शो को शानदार बनाने वाली है।

WWE Night of Champions में होने वाले मुकाबले, वह सभी बाते जो शो को शानदार बनाने वाली है।

reykumar25May 27, 20233 min read

WWE Night of Champions 2023 बस अब कुछ ही समय दूर है, जो की WWE का एक बड़ा आयोजन है। इस बार का शो सऊदी अरब में हो रहा है…

Leave a Comment