रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने द फिंड (The Fiend) पर रेसलमेनिया 37 की नाईट टू पर एक और जीत हासिल कर ली है और वह इमोर्टलद फिंड (The Fiend) को लगातार हराने की अपनी स्ट्रीक कायम रखे हुए है।
रैसलमेनिया 37 में इस बार एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) की ओर से बेवजह की गई दखलअंदाजी से The Fiend को ही हार का सामना करना पड़ा।
मैच शुरू होने से पहले द फिंड (The Fiend) को किसी सुरंग के अंदर से आते हुए देखा जा सकता था। उसके शरीर को जानने वाले आग की लपटें धीरे-धीरे गायब हो रही है और फिर द फिंड (The Fiend) उभर के सामने आता है। इसके बाद Alexa Bliss रिंग में एंट्री करती है और एक विशाल जैक-इन-द-बॉक्स को घुमाना शरू करती है और उस बॉक्स में से आखिरकार The Fiend निकलते है और डाइविंग क्लोथलाइन के साथ आते ही Orton को धोना शरू करते है।
इसके बाद यह मैच स्टार्ट होता है पर मैच के दौरान रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) का कोई भी दाव पेंच द फिंड (The Fiend) पर काम नही करता है और Randy Orton का कोई भी मूव द फिंड (The Fiend) को एक दो सेकेंड से ज्यादा देर तक प्रभावित नही कर पा रहा था।
हालाँकि जैसे ही द फिंड (The Fiend) रैंडी ऑर्टन को सिस्टर एबिगेल लगा कर मैच खत्म करने के बारे में सोच रहे होते है तभी रिंग के चारो और आग जलती है और दर्शको को Alexa Bliss एक भयानक स्तिथि में रिंग में दिखती है उसके पूरे मुह पर काले रंग का वही लिकविड बह रहा होता है जो कुछ दिन पहले रैंडी ऑर्टन के मुँह से निकल रहा होता है।
What has become of @AlexaBliss_WWE? #WrestleMania pic.twitter.com/tkGHSfybyF
— WWE (@WWE) April 12, 2021
इन सब से The Fiend का ध्यान थोड़ा भटकता है और Randy Orton इसका पूरा फायदा उठाते हुए उन्हें एक RKO लगा देते है और फिर उन्हें पिन कर यह मैच को जीत लेते है और तुरन्त ही वहा से निकल लेते है। इसके पश्चात रिंग में अंधेरा हो जाता है और जब लाइट आती है तब द फिंड (The Fiend) और ब्लिस भी वहा से गायब हो जाते है। और हमे Fans की boo boo की आवाज सुनाई देती है।
- Ryback ने अपने रिटर्न रेसलिंग मैच के लिए गोल्डबर्ग को दी चुनौती कहा आइए में आपको रिटायर करता हूं।
- Roman Reigns के 1000 दिनों के ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन को लेकर WWE लीजेंड ने दिया रिएक्शन कहा में पिछले 28 सालो से चैंपियन हूं।
- WWE NIGHT OF CHAMPIONS में हार के बाद खून से सने चहरे में बदले के लिए बेताब नजर आई “The Man” Becky Lynch।
- WWE Night of Champions में होने वाले मुकाबले, वह सभी बाते जो शो को शानदार बनाने वाली है।
- WWE के बिकने के बाद WWE और UFC एक नई कंपनी के नाम पर विचार कर रहे हैं।