आपको कभी नहीं अंदाज लगा सकते कि WWE रैसलमेनिया में कब क्या कर सकती है ऐसा ही कुछ देखने को मिला रेसलमेनिया 37 की नाईट 2 के दौरान जब केविन ओवंस (Kevin Owens) और सामी ज़ैन (Sami Zayn) का मैच चल रहा था और मैच के दौरान लोगन पॉल (Logan Paul) को ही आड़े हाथ ले लिया गया। पॉल अब सोच रहे होंगे कि उन्होंने मैच के बाद रिंग में आकर एक गलती कर दी थी।
लोगन पॉल (Logan Paul) मैच के दौरान सामी ज़ैन (Sami Zayn) का समर्थन करते हुए रिंग साइड पर मौजूद थे। इसके बाद जब Owens ने Zayn को हरा दिया तब लोगन पॉल ओवेन्स के साथ जश्न मनाने के लिए रिंग में आ गए।
पहले तो उनके समर्थित रेसलर Sami Zayn को यह बात पसन्द नही आई और वह उनसे नाराज़ होकर चले गए और फिर विनर केविन ओवंस को भी लोगन पॉल के साथ जश्न मनाना पसन्द नही आया और इस सेगमेंट के अंत मे उन्होंने लोगन को एक स्टनर दे मारा और रिंग के बीच में उन्हें पटक कर चले गए।
Welcome to @WWE, @LoganPaul! Thanks for coming. #WrestleMania @FightOwensFight pic.twitter.com/UMSGjLIuWY
— WWE (@WWE) April 12, 2021
Owens को लोगन का यह जश्न पसन्द नही आया तो उन्होंने स्टनर दे मारा और उनको वहा मौजूद दर्शको से एक शानदार पॉप भी मिला लोगो ने उन्हें काफी चीयर किया।
- राजस्थान रॉयल्स ने क्यों छोड़े चहल, अश्विन, बोल्ट और बटलर? राहुल द्रविड़ ने बताई वजह।
- क्या अक्षय कुमार 2025 में इन छह फिल्मों के साथ कर पाएंगे अपनी धमाकेदार वापसी!
- भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर की धांसू ओपनिंग, कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनिंग।
- Singham Again का दिवाली बॉक्स ऑफिस पर धमाका! ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़।
- IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले टीमों ने रिटेन किए ये खिलाड़ी।