WrestleMania 39 day के रिजल्ट आए सामने, जानिए क्या ट्राइबल चीफ अपनी बादशाहत कायम रख पाएंगे।

WrestleMania 39: WWE रेसलमेनिया 39 फैंस के बीच आने में बस अब कुछ ही कदम दूर है। WWE के सबसे बड़े शो को लेकर सट्टाबाजार भी पूरी तरह गर्म है। WrestleMania के मैचों के जीत हार के आकड़े भी सामने आ रहे है। Bodog की तरफ से भी कई आंकड़े पेश किए गए है जिन्हे देखकर आप चौंक सकते हैं, यहां नाइट 2 के आकड़े दिए गए है।

Image CREDIT-WWE

क्या WWE WrestleMania 39 में ट्राइबल चीफ की बादशाहत होगी खत्म?

Image credit -WWE

WrestleMania 39 में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक बड़ा मुकाबला होने को है। Bodog के अनुसार रोमन रेंस +160 के साथ अभी अपनी चैंपियनशिप को लेकर खतरे में है और कोडी रोड्स -240 के साथ सभी के फेवरेट बने हुए है। इस लिहाज से देखा जाए तो ट्राइबल चीफ की बादशाहत यह खत्म हो सकती है।

अन्य टाइटल मुकाबलों में बियांका ब्लेयर का मुकाबला आसुका के साथ होगा। दोनों के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए यह मैच होगा। फिलहाल बियांका -140 पॉइंट्स के साथ लीड लिए हुए है और आसुका यहां पिछड़ती हुई नजर आ रही है।

गुंथर, ड्रू मैकइंटायर और शेमस के बीच भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच होने को है। यहां मौजूदा चैंपियन गुंथर -120, शेमस +120 और ड्रू मैकइंटायर +450 पर हैं। यहां ऐसा लग रहा है कि गुंथर अपना टाइटल आसानी से रिटेन कर लेंगे।

एक और बड़े मुकाबले में रेटेड R सुपरस्टार ऐज, फिन बैलर का सामना Hell in a Cell मैच में करेंगे। फिलहाल के नतीजों में ऐज पिछड़ रहे है और फिन बैलर -140 के साथ मैच जीतने में फेवरेट हैं।

ब्रॉक लैसनर और ओमोस के बीच होने वाले मुकाबले में ब्रॉक लैसनर जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। लैसनर -800 और ओमोस +450 में चल रहे हैं। लैसनर आसानी से इस मुकाबले में जीत हासिल करते हुए नज़र आ रहे हैं।

लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़ vs रोंडा राउजी, शेना बैज़लर vs नटालिया, शॉट्ज़ी vs चेल्सी ग्रीन, सोन्या डेविल विमेंस मैच में किसी की भी जीत हो सकती है। फिलहाल राउजी और बैज़लर जीत हासिल करने के लिए फेवरेट हैं। अब देखना होगा कि WWE का असली प्लान क्या होगा।

WWE वह क्रिकेट, बॉलीवुड की अन्य खबरें जानने के लिए जुड़े रहिए WRESTLEKEEDA.COM के साथ और हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को भी फॉलो करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *