प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में हर दिन कई अफवाए आती रहती है और फैंस भी अपनी अपनी फेवरेट अफवाहों को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल करते है। अटकल लगाना कई प्रशंसकों का पसंदीदा काम है, शायद यह उन्हें काफी मजेदार लगता हो। इस आर्टिकल में हम प्रो रेसलिंग की नवीनतम अफवाहों पर एक नज़र डालेंगे।
आज की प्रो रेसलिंग अफवाहें:
- सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) रॉयल रंबल मैच में सरप्राइज एंट्री कर सकते है।
- रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लेटर के अनुसार रेसलमेनिया 37 के लिए अभी केवल रोमन रेन्स (Roman Reigns) का मैच ही फिक्स है लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं है की उनका प्रतिद्वंद्वी को होगा।
- रैन्डी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच Firefly Fun House मैच की अटकलों पर सम्भावनाये आयी है अटकलों के अनुसार रैसलमेनिया के शरू होने तक इस मैच की संभावना नहीं है।
- New Japan Pro Wrestling की अमेरिका के लिए टेलीविजन डील को दिसंबर में फाइनल कर दिया गया है।
- ऑब्जर्वर ने यह भी नोट किया है कि हिदेकी सुजुकी (Hideki Suzuki) WWE में आ रही है, टोक्यो स्पोर्ट्स के अनुसार ये अफवाये है कि उन्हें अमेरिका के लिए आफर मिल गया हैं।
यदि आपने कोई दिलचस्प अफवाहें सुनी हैं, जिसे आप बताना चाहते हैं तो नीचे कमेंट में उन्हें पोस्ट करने के लिए अपने आप को स्वतंत्र महसूस करें। बस याद रखें कि वे केवल अफवाहें हैं और किसी चीज़ की पुष्टि नहीं है, इसलिए कृपया उन्हें इस तरह से लें।
Post List
डेव बॉतिस्ता (Dave Bautista) : ड्रग्स स्मगलर से WWE सुपरस्टार बनने की एक संघर्ष भरी यात्रा।
बतिस्ता (Bautista): डेव बॉतिस्ता (Dave Bautista), जिन्हें उनके रिंग नाम बतिस्ता से बेहतर जाना जाता है, एक रिटायर्ड अमेरिकी प्रोफेशनल…
द वाइपर रेंडी ऑर्टन को रेस्लमेनिया में RKO लगाते हुए देख सकते है फैंस, ऑर्टन की WWE में वापसी को लेकर आई बड़ी खबर।
Randy Orton WWE Return – रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) अपनी बैक फ्यूजन सर्जरी के कारण पिछले कई महीनों से रिंग…
पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हुए IPL 2023 से बाहर, ये अनकैप्ड खिलाड़ी लेगा टीम में उनकी जगह।
IPL 2023 का रोमांच बस शुरू होने को है। परंतु इससे पहले ही प्रीती जिंटा की पंजाब किंग्स को बड़ा…
ओमोस द्वारा ब्रॉक लेसनर को रिंग से बाहर फेकने के बाद ओमोस को गाली देते हुए नजर आए लेसनर, अगले बार जरूर करेंगे कुछ बड़ा।
ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने अपने पूरे करियर के दौरान WWE में काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना किया है। अपने…
Undertaker के अनुसार ब्रॉक लेसनर नही बल्कि इस रेसलर के हाथो उनकी Wrestlmania स्ट्रीक खत्म होनी चाहिए थी।
The Undertaker: द “डेड मैन” अंडरटेकर की रेसलमेनिया स्ट्रीक WWE इतिहास की सबसे महान उपलब्धियों में से एक रही है,…