WWE लीजेंड- पेज (Paige) के रेसलिंग करियर से जुड़े 5 पहलू।

पेज (Paige) WWE का एक जाना पहचाना नाम है, हालांकि WWE में एक रेसलर के रूप में पेज (Paige) का समय इतना लंबा नहीं चल पाया, परन्तु फिर भी वह एक बड़ी फैन फॉलोइंग प्राप्त करने में सफल रही। वह माइक्रोफोन पर काफी अच्छी थी और यह उन चीजों में से एक थी जिसने उसे अधिकांश महिला रेसलर से बेहतर बनाया।

दुर्भाग्य से WWE प्रशंसक पेज (Paige) को ज्यादा रेसलिंग करते देख नही पाए क्योंकि वह जल्दी ही रिटायर हो गई थी। वह कई विवादस्पद घटनाओं के कारण कुछ समय के लिए चर्चा का विषय भी बनी थी।

ईन सभी घटनाओं ने उसे बहुत उदास कर दिया था, लेकिन कहते है ना समय सभी घावों को भर देता है। पेज (Paige) अब काफी बेहतर जगह पर है और रिंग में न होने के बावजूद भी वह अभी भी दुनिया भर के रेसलिंग फैंस की फेवरेट है।

अगर पेज (Paige) आज भी रेसलिंग कर रही होती तो वह WWE रोस्टर पर आज भी सबसे कम उम्र की प्रतिभाओं में से एक होती। क्योकि फिलहाल वह सिर्फ 29 साल की हैंऔर फैन्स अक्सर यह जानकर थोड़ा हैरान हो जाते हैं क्योंकि पेज कई साल पहले ही रिटायरमेन्ट ले चुकी है और वह अभी भी जवान हैं।

अब पेज (Paige) की उम्र को देखते हुए इस बात की थोड़ी बहुत संभावना है कि पेज भविष्य में रिंग में वापसी कर सकती है । डेनियल ब्रायन और एज जैसे सितारों ने ऐसा करके दिखायाहै और वे उनसे उम्र में भी बड़े थे।

तो आज हम इस आर्टिकल में आपको पेज (Paige) से जुड़ी कुछ ऐसी बातों के बारे में बात करेंगे जो आपको शायद ही पता हो:

5. पेज (Paige) WWE की सबसे युवा Divas Champion रह चुकी है।

Image Credit-WWE

हालांकि डीवाज़ चैंपियनशिप कई साल पहले ही WWE से रिटायर हो चुकी है। परन्तु जब पेज (Paige) ने मेन रोस्टर में अपना डेब्यू किया था तो उनका सामना उस समय की डिवास चैंपियन एजे ली से हुआ और सभी को चौकाते हुए उन्होंने यह खिताब जीता। उस समय पेज (Paige) केवल 21 वर्ष की थीं।

इसने पेज (Paige) को डबल चैंपियन बना दिया क्योंकि वह उस समय NXT विमेंस चैंपियन भी थी। बाद में WWE ने उनसे NXT विमेंस टाइटल छीन लिया क्योंकि वह अब एक मेन रोस्टर का हिस्सा थीं।

4. पेज (Paige) को साशा बैंक्स की एक किक के कारण रिटायरमेंट लेने को मजबूर होना पड़ा था।

Image Credit-WWE

2016 में Paige ने गर्दन की एक सर्जरी करवाई थी।सितंबर 2017 में उसने WWE में अपनी वापसी की और इस बार वह पहले से बेहतर आकार में दिख रही थी, लेकिन उसे फिर से अपनी गर्दन में चोट लगाने में ज्यादा समय नहीं लगा।

यह एक हाउस शो के दौरान हुआ जहां द एब्सोल्यूशन का सामना साशा बैंक्स, मिकी जेम्स और बेली की टीम से हुआ। मैच के दौरान साशा बैंक्स ने पेज को एक किक लगाई और इससे उसकी गर्दन फिर से इंजर्ड हो गई। इस चोट के कारण पेज (Paige) को प्रो रेसलिंग से सन्यास लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।

3. पेज (Paige) रॉनी राडके को डेट कर रही है

2018 में पेज (Paige) ने संगीतकार रॉनी राडके को डेट करना शुरू किया था। हालांकि दोनों की उम्र में नौ साल का फासला है, लेकिन पेज (Paige) को इससे कोई दिक्कत नहीं है। राडके वर्तमान में “फॉलिंग इन रिवर्स” बैंड के प्रमुख गायक हैं।

2. पेज (Paige) पर बायोपिक बनी हुई है।

Image Credit-Amazon

पेज (Paige) उन गिने-चुने वीमेन रेसलर्स में से एक हैं, जिन पर बायोपिक बन चुकी है। फाइटिंग विद माई फैमिली नामक टाइटल से बनी ये बायोपिक पेज की कहानी है और यह शायद अब तक की सबसे बेहतरीन रैसलिंग बायोपिक्स में से एक भी है।

हालांकि फिल्म अच्छी थी परन्तु इसमें पेज के जीवन के बारे में सब कुछ शामिल नहीं था। हालांकि प्रशंसकों को यह बायोपिक अच्छी लगेगी।

1. पेज (Paige) ने 13 साल की उम्र में ही अपना रेसलिंग डेब्यू कर लिया था।

Image Credit-WWE

पेज (Paige) का रेसलिंग के प्रति प्रेम बहुत कम उम्र में ही शुरू हो गया था। वह इस खेल को लेकर काफी जुनूनी थी इस बात का पता इससे लगता है कि उन्होंने 13 साल की उम्र में ही अपना इन रिंग डेब्यू कर लिया था।

2011 में WWE के साथ साइन करने से पहले पेज (Paige) ने कई इंडी रेसलिंग प्रमोशन के लिए रेसलिंग कर चुकी थी। WWE को पता था कि वह कितनी प्रतिभाशाली हैं और उन्होंने उसका वास्तव में अच्छा इस्तेमाल भी किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *