WWE Raw की ending पहले से ही टेप की गई थी।

WWE Raw का आज का एपिसोड Alexa Bliss की वापसी और कुछ शानदार स्पेशल इफेक्ट्स के साथ समाप्त हुए। Triple H ओर Randy Orton का मैच चल रहा था लेकिन WWE को Bray Wyatt के साथ Orton का एंगल और Feud को जारी रखने की आवश्यकता थी।

हमको पता चला है कि इस हफ्ते का WWE Raw की एंडिंग को पहले से ही टेप किया गया था। Alexa Bliss द्वारा Orton पर एक Fireball टाइप चीज फेंकी गई इन स्पेशल इफेक्ट्स के जरिये Raw का थोड़ा डरावना अंत किया गया।

हालांकि इस प्रिटैप्ड सेगमेंट में कुछ गलतियां भी राह गई जैसेकि Randy Orton का गाल जादुई तरीके से ठीक कैसे हुआ।  मैच के दौरान Triple H के सिर पर खून भी लगा था, लेकिन वह खून तब गायब था जब उनके हथोड़े ने आग पकड़ ली थी।

WWE के पास थंडरडोम में इस तरह के सीन और इफेक्ट्स का निर्माण करने की छूट है। यह फ़िल्म शूटिंग की तरह के स्पॉट WWE नही कर पायेगी जब दर्शको को एरीना में आने की इजाजत मिल जाएगी और एक बार फिर से वास्तविक लाइव भीड़ होगी।

Top Posts

डेव बॉतिस्ता (Dave Bautista) : ड्रग्स स्मगलर से WWE सुपरस्टार बनने की एक संघर्ष भरी यात्रा।

reykumar25Mar 27, 20235 min read
डेव बॉतिस्ता (Dave Bautista) : ड्रग्स स्मगलर से WWE सुपरस्टार बनने की एक संघर्ष भरी यात्रा।

बतिस्ता (Bautista): डेव बॉतिस्ता (Dave Bautista), जिन्हें उनके रिंग नाम बतिस्ता से बेहतर जाना जाता है, एक रिटायर्ड अमेरिकी प्रोफेशनल रेसलर, मिक्स मार्शल आर्टिस्ट और हॉलीवुड फिल्मों के अभिनेता हैं। डेव बॉतिस्ता (Dave Bautista) का जन्म वह बचपन का संघर्ष:…

द वाइपर रेंडी ऑर्टन को रेस्लमेनिया में RKO लगाते हुए देख सकते है फैंस, ऑर्टन की WWE में वापसी को लेकर आई बड़ी खबर।

reykumar25Mar 25, 20232 min read
द वाइपर रेंडी ऑर्टन को रेस्लमेनिया में RKO लगाते हुए देख सकते है फैंस, ऑर्टन की WWE में वापसी को लेकर आई बड़ी खबर।

Randy Orton WWE Return – रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) अपनी बैक फ्यूजन सर्जरी के कारण पिछले कई महीनों से रिंग से बाहर थे। मैट रिडल के साथ उनकी टैग टीम भी इस चोट की वजह से खत्म हो गई थी,…

पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हुए IPL 2023 से बाहर, ये अनकैप्ड खिलाड़ी लेगा टीम में उनकी जगह।

reykumar25Mar 25, 20232 min read
पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हुए IPL 2023 से बाहर, ये अनकैप्ड खिलाड़ी लेगा टीम में उनकी जगह।

IPL 2023 का रोमांच बस शुरू होने को है। परंतु इससे पहले ही प्रीती जिंटा की पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है। इस फ्रेंचाइजी के प्रमुख बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) IPL के इस सीजन से बाहर हो गए…

ओमोस द्वारा ब्रॉक लेसनर को रिंग से बाहर फेकने के बाद ओमोस को गाली देते हुए नजर आए लेसनर, अगले बार जरूर करेंगे कुछ बड़ा।

reykumar25Mar 19, 20232 min read
ओमोस द्वारा ब्रॉक लेसनर को रिंग से बाहर फेकने के बाद ओमोस को गाली देते हुए नजर आए लेसनर, अगले बार जरूर करेंगे कुछ बड़ा।

ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने अपने पूरे करियर के दौरान WWE में काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना किया है। अपने आगामी रेसलमेनिया मैच को प्रमोट करने के लिए मंडे नाइट रॉ में पिछले हफ्ते ओमोस के साथ उनका फेस ऑफ…

Undertaker के अनुसार ब्रॉक लेसनर नही बल्कि इस रेसलर के हाथो उनकी Wrestlmania स्ट्रीक खत्म होनी चाहिए थी।

reykumar25Mar 15, 20232 min read
Undertaker के अनुसार ब्रॉक लेसनर नही बल्कि इस रेसलर के हाथो उनकी Wrestlmania स्ट्रीक खत्म होनी चाहिए थी।

The Undertaker: द “डेड मैन” अंडरटेकर की रेसलमेनिया स्ट्रीक WWE इतिहास की सबसे महान उपलब्धियों में से एक रही है, जिसका अंत साल 2014 के wrestlemania में द बीस्ट ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने किया था। Image Credit – wwe…

अब WWE नही रेसलर कह रहे है WWE को अलविदा, Triple H का यह खास रेसलर छोड़ने वाला है WWE।

reykumar25Mar 11, 20232 min read
अब WWE नही रेसलर कह रहे है WWE को अलविदा, Triple H का यह खास रेसलर छोड़ने वाला है WWE।

WWE News Hindi: एक समय था जब WWE में कई सारे स्टार्स को एक के बाद एक करके निकाला जा रहा था, परंतु फिर Triple H ने चार्ज संभाला और उसके बाद से कई बड़े सुपरस्टार्स को वापस लाया गया…

Leave a Comment