Impact Wrestling के द अगेंस्ट ऑल ऑड्स (The Against All Odds) PPV के मेन इवेंट मैच जिसे पिछले सप्ताह ही फिल्मा लिया गया था का रिजल्ट भी लगभग प्रेडिक्टेबल ही रहा परन्तु ओमेगा को मूस के खिलाफ जीतने में मदद करने के लिए यंग बक्स (The Young Bucks) के आने पर फैंस जरूर थोड़ा चौके।
रेफरी के रिंग में अचेत हो जाने के बाद निक और मैट जैक्सन ने डेली प्लेस के मेन इवेंट मैच में आक्रमण किया। क्योकि इस मैच में गुड ब्रदर्स (Good Brothers) के आने पर बैन लगा दिया गया था तो फैंस ने इसके एक ONE ON ONE मैच होने की उम्मीद लगाई परन्तु यंग बक्स के आने पर किसी को भरोसा नहीं था।
TOP ROPE SPANISH FLY! #AgainstAllOdds @TheMooseNation pic.twitter.com/P84M2kIyve
— IMPACT (@IMPACTWRESTLING) June 13, 2021
यंग बक्स (The Young Bucks) ने मूस (Moose) पर सुपरकिक्स बरसाए । फिर उन्होंने वन विंग्ड एंजल के लिए मूस को ओमेगा के कंधों पर लाने में मदद की। यह उपस्थिति तकनीकी रूप से पूर्व जनरेशन मी के लिए एक इम्पैक्ट रेसलिंग में वापसी के रूप में गिना जाएगा।
इसके बाद ओमेगा पर सैमी कैलिहान ने हमला किया, जो 17 जुलाई को इम्पैक्ट रेसलिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए स्लैमिवर्सरी में Omega का सामना करेंगे।
.@youngbucks just SCREWED @TheMooseNation at #AgainstAllOdds! pic.twitter.com/DC5sWZNqkP
— IMPACT (@IMPACTWRESTLING) June 13, 2021
AND STILL IMPACT World Champion – @KennyOmegamanX! #AgainstAllOdds pic.twitter.com/NtdsNOrKJH
— IMPACT (@IMPACTWRESTLING) June 13, 2021
- Ryback ने अपने रिटर्न रेसलिंग मैच के लिए गोल्डबर्ग को दी चुनौती कहा आइए में आपको रिटायर करता हूं।
- Roman Reigns के 1000 दिनों के ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन को लेकर WWE लीजेंड ने दिया रिएक्शन कहा में पिछले 28 सालो से चैंपियन हूं।
- WWE NIGHT OF CHAMPIONS में हार के बाद खून से सने चहरे में बदले के लिए बेताब नजर आई “The Man” Becky Lynch।
- WWE Night of Champions में होने वाले मुकाबले, वह सभी बाते जो शो को शानदार बनाने वाली है।
- WWE के बिकने के बाद WWE और UFC एक नई कंपनी के नाम पर विचार कर रहे हैं।
Nice post. I was checking constantly this blog and I am impressed!
Extremely helpful info particularly the last part
I care for
such info much. I was looking
for this certain information for
a long time. Thank you and best of luck.