एज (Edge) पिछले कुछ दिनों से छुट्टीयो के मजे ले रहे थे, लेकिन Rated R सुपरस्टार लाइव प्रशंसकों के साथ WWE में वापस आ रहे हैं।
WWE Smackdown का 16 जुलाई को होने वाला एपिसोड बहुत ही खास एपिसोड होने वाला है क्योंकि इस दिन WWE लाइव दर्शको का फिर से स्वागत करेगी और इसके साथ ही बहुत सारे सरप्राइज WWE दर्शको को दे सकती है।
हालांकि WWE ने अपने विज्ञापन में एज (Edge) के 16 जुलाई को ह्यूस्टन, टेक्सास में Smackdown में होने को लेकर खबर दी है, इसके साथ ही शो के लिए साशा बैंक्स (Sasha Banks) को भी एडवरटाइज किया जा रहा है। परन्तु विज्ञापन में यह नोट नहीं किया गया है कि क्या वे उस एपिसोड के दौरान “वापसी कर रहे है”। इसलिए वे उस एपिसोड से पहले भी किसी दूसरे एपिसोड से भी अपनी वापस कर सकते हैं।
यह स्मैकडाउन का वही एपिसोड है जिसमें कथित तौर पर जॉन सीना (John Cena) के वापसी की संभावना भी जताई जा रही है। हालांकि WWE ने अभी तक सीना के रिटर्न की पुष्टि नहीं की है। परन्तु इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि ऐसा नहीं होगा, क्योंकि Cena की पीसमेकर HBO मैक्स सीरीज की शूटिंग 7 जुलाई को खत्म हो रही है।
इसलिए इस बात की पूरी पूरी संभावना है कि John Cena भी अपना रिटर्न करते हुए दिखाई दे और अगर ऐसा होता है तो यह लाइव दर्शको के लिए किसी त्योहार से कम नही होगा कि उन्हें एक साथ तीन तीन बड़े सुपरस्टार अपना रिटर्न करते हुए दिखाई दे।
- WWE के पास ब्रे वायट के फीन्ड कैरेक्टर के लिए कोई योजना नहीं है।
- WWE गुंथर (GUNTHER) को लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास बनाने की तैयारी में है।
- Ryback ने अपने रिटर्न रेसलिंग मैच के लिए गोल्डबर्ग को दी चुनौती कहा आइए में आपको रिटायर करता हूं।
- Roman Reigns के 1000 दिनों के ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन को लेकर WWE लीजेंड ने दिया रिएक्शन कहा में पिछले 28 सालो से चैंपियन हूं।
- WWE NIGHT OF CHAMPIONS में हार के बाद खून से सने चहरे में बदले के लिए बेताब नजर आई “The Man” Becky Lynch।