एज (Edge) पिछले कुछ दिनों से छुट्टीयो के मजे ले रहे थे, लेकिन Rated R सुपरस्टार लाइव प्रशंसकों के साथ WWE में वापस आ रहे हैं।
WWE Smackdown का 16 जुलाई को होने वाला एपिसोड बहुत ही खास एपिसोड होने वाला है क्योंकि इस दिन WWE लाइव दर्शको का फिर से स्वागत करेगी और इसके साथ ही बहुत सारे सरप्राइज WWE दर्शको को दे सकती है।
हालांकि WWE ने अपने विज्ञापन में एज (Edge) के 16 जुलाई को ह्यूस्टन, टेक्सास में Smackdown में होने को लेकर खबर दी है, इसके साथ ही शो के लिए साशा बैंक्स (Sasha Banks) को भी एडवरटाइज किया जा रहा है। परन्तु विज्ञापन में यह नोट नहीं किया गया है कि क्या वे उस एपिसोड के दौरान “वापसी कर रहे है”। इसलिए वे उस एपिसोड से पहले भी किसी दूसरे एपिसोड से भी अपनी वापस कर सकते हैं।
यह स्मैकडाउन का वही एपिसोड है जिसमें कथित तौर पर जॉन सीना (John Cena) के वापसी की संभावना भी जताई जा रही है। हालांकि WWE ने अभी तक सीना के रिटर्न की पुष्टि नहीं की है। परन्तु इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि ऐसा नहीं होगा, क्योंकि Cena की पीसमेकर HBO मैक्स सीरीज की शूटिंग 7 जुलाई को खत्म हो रही है।
इसलिए इस बात की पूरी पूरी संभावना है कि John Cena भी अपना रिटर्न करते हुए दिखाई दे और अगर ऐसा होता है तो यह लाइव दर्शको के लिए किसी त्योहार से कम नही होगा कि उन्हें एक साथ तीन तीन बड़े सुपरस्टार अपना रिटर्न करते हुए दिखाई दे।
- IPL के सबसे किफायती गेंदबाज: कौन हैं ये जांबाज?
- WWE Bad Blood में कोडी रोड्स और रोमन रेंस साथ मिलकर देंगे सिकोआ की ब्लडलाइन को चुनौती।
- ड्रू मैकइंटायर ने WWE के साथ फिर से साइन करने का कारण बताया
- WWE Bad Blood के मैन इवेंट को लेकर स्पॉयलर सामने आया।
- AEW में दर्द का व्यापार करने आ रहे है The Hurt Business तैयार हो जाइए!