WWE ने 15 अप्रैल 2021 को जारी एक स्टेटमेंट में कई सितारों को रिलीज़ कर दिया था तो कई लोगों ने एलेस्टर ब्लैक के उस लिस्ट में होने की संभावना के बारे में अनुमान लगाना शुरू कर दिया। परन्तु ऐसा नही है Aleister Black अभी भी WWE के साथ बने हुए है।
अब PWInsider की एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि संभवतः ऐसा नहीं होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि WWE के पास Black को लेकर योजनाएं है। WWE Black के भविष्य में वापसी को लेकर स्टोरीलाइन का निर्माण कर रही है। ये स्टोरीलाइन कथित तौर पर ब्लैक के बचपन पर केंद्रित हो सकती हैं।
एलेस्टर ब्लैक ने पिछले साल स्मैकडाउन के लिए अपना डेब्यू करने के कुछ समय बाद से रेसलिंग नहीं की है। उनकी पत्नी और पूर्व WWE स्टार ज़ेलिना वेगा को कंपनी द्वारा पिछले फॉल में रिलीज़ कर दिया गया था। तब से aleister black को टेलीविजन से दूर रखा गया है।
WWE द्वारा 15 अप्रैल 2021 को रिलीज किये जाने वाले स्टार्स की लिस्ट इस प्रकार है।
समोआ जो
मिक्की जेम्स
पीटन रॉयस
बिली के
चेल्सी ग्रीन
टकर
वेस्ले ब्लेक
कालिस्टो
बो डलास
- राजस्थान रॉयल्स ने क्यों छोड़े चहल, अश्विन, बोल्ट और बटलर? राहुल द्रविड़ ने बताई वजह।
- क्या अक्षय कुमार 2025 में इन छह फिल्मों के साथ कर पाएंगे अपनी धमाकेदार वापसी!
- भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर की धांसू ओपनिंग, कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनिंग।
- Singham Again का दिवाली बॉक्स ऑफिस पर धमाका! ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़।
- IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले टीमों ने रिटेन किए ये खिलाड़ी।
Pingback: एलेस्टर ब्लैक (Aleister Black) ने एक टीजर वीडियो के जरिये वापसी के संकेत दिए। - WrestleKeeda