एलेस्टर ब्लैक (Aleister Black) पिछले कई समय से TV से गायब है और हमारे पिछले एक आर्टिकल में हमने यह बात भी है कि WWE Black की वापसी को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है और वह जल्द ही हमे WWE में अपनी वापसी करते हुए दिख सकते है।
एलेस्टर ब्लैक की वापसी की इन खबरों पर कुछ मुहर उन्होंने खुद ने लगा दी है जब आज की Smackdown के पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। कथित तौर पर WWE एलेस्टर की वापसी के लिए कुछ नई सामग्री फिल्मा रहे थे। ऐसा प्रतीत होता है कि ब्लैक ने सोशल मीडिया पर अपनी वापसी को लेकर एक टीज छोड़ी है।
Black Arts part 8.
Chapter 0: forgive me, father. @paulbooth – Death Mantra
हमें देखना होगा कि पूर्व NXT चैंपियन के साथ WWE अब क्या करने के मूड में है। Black की क्षमता से सभी फैंस अवगत है, लेकिन विंस मैकमोहन को उनमे कुछ कमी लगती है। उम्मीद है इस बार वे विंस मैकमोहन को इम्प्रेस कर पाए और अपनी धमाकेदार वापसी कर।
- राजस्थान रॉयल्स ने क्यों छोड़े चहल, अश्विन, बोल्ट और बटलर? राहुल द्रविड़ ने बताई वजह।
- क्या अक्षय कुमार 2025 में इन छह फिल्मों के साथ कर पाएंगे अपनी धमाकेदार वापसी!
- भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर की धांसू ओपनिंग, कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनिंग।
- Singham Again का दिवाली बॉक्स ऑफिस पर धमाका! ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़।
- IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले टीमों ने रिटेन किए ये खिलाड़ी।