The Animal के नाम से मशहूर बतिस्ता (Batista) को फैंस ने ट्रिपल एच के खिलाफ अपना अंतिम मैच लड़ते हुए WWE रिंग में देखा था उसके पश्चात से ही सभी फैंस उनकी रिंग में वापसी का इंतजार कर रहे है परन्तु BATISTA का रिंग में वापसी करने का अभी कोई इरादा नहीं है। वह यह भी नहीं चाहता है कि इसे लेकर कोई अफवाह शुरू हो।
जस्टिस कॉन के एक इंटरव्यू के दौरान बतिस्ता से उनकी रिंग की स्थिति के बारे में पूछा गया था। और उन्होंने सभी अफवाहो के जन्म लेने से पहले ही यह साफ और स्पष्ट कर दिया कि स्क्वायर्ड सर्कल में वापसी करने का उनका कोई इरादा नहीं है। उनके पास पाइपलाइन में बहुत सारी चीजें हैं, लेकिन WWE में वापसी उनमें से एक नहीं है।
“इस बात को बार बार बाहर न निकले क्योकि लोग इस बात को ही पकड़ लेंगे [हंसते हुए]। ‘वह रिटायरमेंट से वापस आ रहा है!’ नहीं, मैं नहीं आ रहा हूँ। लोगों को यह समझाना मुश्किल है कि मैं वास्तव में रिटायर हो गया हूं। आपको पता नहीं है कि यह चर्चा कितनी कठिन है। जब एक पेशेवर रेसलर रिटायर होता है, तो वे वास्तव में रिटायर नहीं होते हैं, वे एक तरीके का रिटायरमेंट ले लेते हैं। और यदि पे चेक या कोई इवेंट काफी बड़ा है, तो वे रिटायरमेंट से अपनी वापसी कर लेते है। लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं है। मैंने एक स्टोरीबुक की तरह अपने काम को खत्म कर चुका हूं और मैं वापस नही आने वाला हूँ। मैं बस कर चुका हूँ। मेने यह सब अपनी मर्जी के अनुसार खत्म किया है और कोई भी चीज़ मुझे यहां से भी वापस लाने और उससे दूर जाने के लिए कुछ भी नहीं कर सकती है। ”
बतिस्ता (Batista) को WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल करने का प्रोग्राम अभी आगे टाल दिया गया है। लेकिन वह एक ऐसे इवेंट के दौरान उपस्थित हो सकते हैं जहाँ लाइव ऑडियंस हो। ऐसा लगता है कि डेव बतिस्ता (Dave Bautista) के WWE इन रिंग रीटर्न के लिए मना करने के पश्चात अब फैंस उन्हें हॉलीवुड में ही एक्शन करते हुए देख पाएंगे।
- द वाइपर रेंडी ऑर्टन को रेस्लमेनिया में RKO लगाते हुए देख सकते है फैंस, ऑर्टन की WWE में वापसी को लेकर आई बड़ी खबर।
- पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हुए IPL 2023 से बाहर, ये अनकैप्ड खिलाड़ी लेगा टीम में उनकी जगह।
- ओमोस द्वारा ब्रॉक लेसनर को रिंग से बाहर फेकने के बाद ओमोस को गाली देते हुए नजर आए लेसनर, अगले बार जरूर करेंगे कुछ बड़ा।
- Undertaker के अनुसार ब्रॉक लेसनर नही बल्कि इस रेसलर के हाथो उनकी Wrestlmania स्ट्रीक खत्म होनी चाहिए थी।
- अब WWE नही रेसलर कह रहे है WWE को अलविदा, Triple H का यह खास रेसलर छोड़ने वाला है WWE।