एलिमिनेशन चैम्बर 2022 के शरुवात मैच रोमन Vs गोल्डबर्ग के मैच में जैसे WWE ने एक लीजेंड की इज्जत का कचरा किया था उसके उलट Lita Vs. Becky Lynch का यह मैच एक शानदार मैच रहा।
इस मैच में भले ही वर्तमान Raw Womens Champion बेकी लिंच ने मैच जीता हो परन्तु लीजेंड लिटा ने एक शानदार मैच लड़ा के शानदार मूव्स दिखाए और अंत मे हारने के बावजूद दर्शको से पॉप हासिल किया।
मैच के दौरान कई शानदार मूव्स दोनों स्टार्स के तरफ से देखने को मिले और दोनों ही स्टार्स ने एक दूसरे के कई मूव्स को किकआउट किया।
परन्तु अंत मे चैंपियन बेकी लिंच ने Man-Handle Slam लगाते हुए लिटा को पिन किया और अपनी चैंपियनशिप बरकरार रखी।
- द वाइपर रेंडी ऑर्टन को रेस्लमेनिया में RKO लगाते हुए देख सकते है फैंस, ऑर्टन की WWE में वापसी को लेकर आई बड़ी खबर।
- पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हुए IPL 2023 से बाहर, ये अनकैप्ड खिलाड़ी लेगा टीम में उनकी जगह।
- ओमोस द्वारा ब्रॉक लेसनर को रिंग से बाहर फेकने के बाद ओमोस को गाली देते हुए नजर आए लेसनर, अगले बार जरूर करेंगे कुछ बड़ा।
- Undertaker के अनुसार ब्रॉक लेसनर नही बल्कि इस रेसलर के हाथो उनकी Wrestlmania स्ट्रीक खत्म होनी चाहिए थी।
- अब WWE नही रेसलर कह रहे है WWE को अलविदा, Triple H का यह खास रेसलर छोड़ने वाला है WWE।