WWE Elimination Chamber- बेकी लिंच ने लिटा को एक शानदार मैच में हराया।

एलिमिनेशन चैम्बर 2022 के शरुवात मैच रोमन Vs गोल्डबर्ग के मैच में जैसे WWE ने एक लीजेंड की इज्जत का कचरा किया था उसके उलट Lita Vs. Becky Lynch का यह मैच एक शानदार मैच रहा।

इस मैच में भले ही वर्तमान Raw Womens Champion बेकी लिंच ने मैच जीता हो परन्तु लीजेंड लिटा ने एक शानदार मैच लड़ा के शानदार मूव्स दिखाए और अंत मे हारने के बावजूद दर्शको से पॉप हासिल किया।

मैच के दौरान कई शानदार मूव्स दोनों स्टार्स के तरफ से देखने को मिले और दोनों ही स्टार्स ने एक दूसरे के कई मूव्स को किकआउट किया।

परन्तु अंत मे चैंपियन बेकी लिंच ने Man-Handle Slam लगाते हुए लिटा को पिन किया और अपनी चैंपियनशिप बरकरार रखी।

Leave a Comment