WWE Elimination Chamber 2022 का आगाज जेद्दाह, सऊदी अरेबिया में हो चुका है और WWE के इस प्रीमियम लाइव इवेंट की शरुवात ही Roman Reigns Vs Goldberg के मैच से हुई।
जैसा कि गोल्डबर्ग पहले ही यह बता चुके है कि यह शायद WWE के लिए उनका लास्ट मैच हो सकता है तो यह कयास लगाए जा रहे थे कि यह मैच एक क्लासिक और हार्ड हिटिंग मैच हो सकता है।
WWE इस मैच को एक शानदार मैच बना सकता था परन्तु यहाँ इस मैच को एक कचरे की तरह बुक किया गया और रेस्लिंग इंडस्ट्री के लीजेंड को शर्मनाक तरीके से हारने के लिए छोड़ दिया गया।
Roman Reigns ने Goldberg को बुरी तरह धोया
जैसे कि पहले से ही अंदाज था कि यह एक छोटा मैच ही होने वाला है। इस मैच में भले ही गोल्डबर्ग ने 2 स्पीयर रोमन रेन्स पर जड़े हो परन्तु यहाँ इस मॉन्स्टर को रोमन रेन्स के “clothsline” मूव पर बेहोश होकर हारते हुए देखना बड़ा शर्मनाक लगा।
WWE भले ही इस मैच में रोमन रेंस को अपर हैंड देना चाहती थी परन्तु वह गोल्डबर्ग को किसी और तरीके से भी हरवा सकती थी जो कम से कम इस लीजेंड के लिए एक सम्मानजनक विदाई हो सकती थी।
कुल मिलाकर WWE ने इस एक शानदार मैच की कचरा बुकिंग करके शो की बहुत ही खराब शरुवात की।
- Roman Reigns के 1000 दिनों के ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन को लेकर WWE लीजेंड ने दिया रिएक्शन कहा में पिछले 28 सालो से चैंपियन हूं।
- WWE NIGHT OF CHAMPIONS में हार के बाद खून से सने चहरे में बदले के लिए बेताब नजर आई “The Man” Becky Lynch।
- WWE Night of Champions में होने वाले मुकाबले, वह सभी बाते जो शो को शानदार बनाने वाली है।
- WWE के बिकने के बाद WWE और UFC एक नई कंपनी के नाम पर विचार कर रहे हैं।
- विंस मैकमोहन ने WWE को बेचा, UFC की पैरेंट कम्पनी Endeavor Group ने WWE को खरीदा।
4 thoughts on “WWE Elimination Chamber- Goldberg की शर्मनाक हार, रोमन रेन्स ने बुरी तरह धोया।”