WWE का अगला बड़ा इवेंट रॉयल रंबल 29 जनवरी को होने वाला है। WWE टाइटल मैच इस हफ्ते रॉ पर सेट किया गया था, लेकिन लगता है कि ब्रॉक लेसनर बॉबी लैश्ले में दिलचस्पी नहीं ले रहे है।
जैसे ही इस हफ्ते रॉ खत्म हुआ, ब्रॉक लैसनर को बॉबी लैश्ले के रॉयल रंबल में WWE टाइटल शॉट अर्जित करने के बारे में एक टिप्पणी देने के लिए कहा गया। परन्तु बीस्ट के रिऐक्शन से ऐसा लगा कि उन्हें उस मैच की परवाह नहीं लग रही थी। लैश्ले के बारे में बात करने के बजाय, लेसनर के मन में एक और सुपरस्टार था।
ब्रोक लेसनर ने कमेंट किया:
आप रोमन रेंस को बताएं कि मैं उन्हें इस शुक्रवार को स्मैकडाउन में देखूंगा।
Wrestlekeeda.com पर हमने पहले भी यह बताया था कि ब्रॉक लैसनर के WWE टाइटल जीतने से WWE के रैसलमेनिया प्लान में कोई बदलाव नहीं आएगा। हमने यह भी बताया था कि WWE टाइटल चीजों को केवल “बढ़ावा” देगा। यह एक दिलचस्प स्थिति है और उस पर एक विस्फोटक स्थिति बन सकती है।
- IPL के सबसे किफायती गेंदबाज: कौन हैं ये जांबाज?
- WWE Bad Blood में कोडी रोड्स और रोमन रेंस साथ मिलकर देंगे सिकोआ की ब्लडलाइन को चुनौती।
- ड्रू मैकइंटायर ने WWE के साथ फिर से साइन करने का कारण बताया
- WWE Bad Blood के मैन इवेंट को लेकर स्पॉयलर सामने आया।
- AEW में दर्द का व्यापार करने आ रहे है The Hurt Business तैयार हो जाइए!