ब्रोंसन रीड (Bronson Reed) WWE द्वारा 2021 में रिलीज़ किये गए स्टार्स की लिस्ट में शामिल थे लेकिन उन्होंने ज्यादा देरी नही करते हुए जल्द ही नई जगह खोज ली और रीड जो अब एक बार फिर से जोनाह रॉक (Jonah Rock) के रूप में आ गए है ने पहले से ही NJPW के लिए डेब्यू कर लिया है, लेकिन अब वह इम्पैक्ट रेसलिंग में भी नजर आ गए हैं।
यह सब तब शुरू हुआ जब Impact Wrestling के Turning Point PPV के दौरान जोश एलेक्जेंडर एक प्रोमो कट कर रहे थे और फिर अचानक से जोनाह रॉक (Jonah Rock) का म्यूजिक हिट हुआ। पूर्व WWE NXT नार्थ अमेरिकी चैंपियन को वहा मौजूद सुरक्षा गार्ड द्वारा रोका नहीं गया और उन्होंने एलेक्जेंडर को लंबे समय तक रिंग में पीटा।
फिर उन्होंने जोश अलेक्जेंडर पर टॉप रोप से एक बड़ा स्पलैश मारकर शो को खत्म किया। इस अटैक के बाद जोश एलेक्जेंडर खून से लथपथ रिंग में तड़पते हुए नजर आए।
आप जोनाह रॉक (Jonah Rock) के इम्पैक्ट रैसलिंग में डेब्यू का वीडियो नीचे देख सकते हैं।
.@JONAHISHERE HAS ARRIVED IN IMPACT!
— IMPACT (@IMPACTWRESTLING) November 21, 2021
And he DECIMATED @Walking_Weapon! #TurningPoint pic.twitter.com/8vVJrWNoK0
- Ryback ने अपने रिटर्न रेसलिंग मैच के लिए गोल्डबर्ग को दी चुनौती कहा आइए में आपको रिटायर करता हूं।
- Roman Reigns के 1000 दिनों के ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन को लेकर WWE लीजेंड ने दिया रिएक्शन कहा में पिछले 28 सालो से चैंपियन हूं।
- WWE NIGHT OF CHAMPIONS में हार के बाद खून से सने चहरे में बदले के लिए बेताब नजर आई “The Man” Becky Lynch।
- WWE Night of Champions में होने वाले मुकाबले, वह सभी बाते जो शो को शानदार बनाने वाली है।
- WWE के बिकने के बाद WWE और UFC एक नई कंपनी के नाम पर विचार कर रहे हैं।