ब्रोंसन रीड (Bronson Reed) ने Impact Wrestling में डेब्यू किया।

ब्रोंसन रीड (Bronson Reed) WWE द्वारा 2021 में रिलीज़ किये गए स्टार्स की लिस्ट में शामिल थे लेकिन उन्होंने ज्यादा देरी नही करते हुए जल्द ही नई जगह खोज ली और रीड जो अब एक बार फिर से जोनाह रॉक (Jonah Rock) के रूप में आ गए है ने पहले से ही NJPW के लिए डेब्यू कर लिया है, लेकिन अब वह इम्पैक्ट रेसलिंग में भी नजर आ गए हैं।

यह सब तब शुरू हुआ जब Impact Wrestling के Turning Point PPV के दौरान जोश एलेक्जेंडर एक प्रोमो कट कर रहे थे और फिर अचानक से जोनाह रॉक (Jonah Rock) का म्यूजिक हिट हुआ। पूर्व WWE NXT नार्थ अमेरिकी चैंपियन को वहा मौजूद सुरक्षा गार्ड द्वारा रोका नहीं गया और उन्होंने एलेक्जेंडर को लंबे समय तक रिंग में पीटा।

फिर उन्होंने जोश अलेक्जेंडर पर टॉप रोप से एक बड़ा स्पलैश मारकर शो को खत्म किया। इस अटैक के बाद जोश एलेक्जेंडर खून से लथपथ रिंग में तड़पते हुए नजर आए।

आप जोनाह रॉक (Jonah Rock) के इम्पैक्ट रैसलिंग में डेब्यू का वीडियो नीचे देख सकते हैं।

Leave a Comment