Salaar Vs Dunki: जानिए पहले हफ्ते में कोन सी फिल्म ने मारी बाजी, शाहरुख और प्रभास में देखने को मिली जोरदार भिडंत।

डंकी vs सलार

Dunki Vs Salaar : साल 2023 की लास्ट 2 बड़ी रिलीज सलार और डंकी दोनों फिल्मों को एक दूसरे से क्लैश का नुकसान होते दिख रहा है।

फिल्म के निर्माता की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की माने तो प्रभास की सलार ने अपने रिलीज के छठे दिन वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसने 297 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है।

परंतु ट्रेड के आंकड़े अलग है, ट्रेड के अनुसार फिल्म सलार ने अपने पहले हफ्ते में भारत में 308 करोड़ नेट वह वर्ल्डवाइड 468.5 करोड़ ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है।

सलार के मेकर्स ने यह आंकड़ा शेयर किया है। - Dainik Bhaskar
सलार के मेकर्स ने यह आंकड़ा शेयर किया है।

वही बात करे किंग खान की फिल्म Dunki की तो इसने अपने पहले 7 दिनो में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 152.01 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 305 करोड़ के आस-पास बिजनेस किया है। शाहरूख की Dunki, Salaar से एक दिन पहने यानी 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी।

सलार डंकी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों की बात करे तो Salaar तेलुगु और हिंदी में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दर्शक इस एक्शन फिल्म को देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हिंदी पट्टी क्षेत्र में भी सलार, डंकी की तुलना में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। क्योंकि स्क्रीन काउंट के हिसाब से हिंदी क्षेत्र में डंकी की तुलना में सलार को बहुत कम स्क्रीन्स मिले हैं।

शाहरुख की डंकी को हिट का स्टेटस मिल चुका है जबकि सलार को करना होगा अभी इंतजार।

सलार और डंकी दोनों फिल्मों ने एक ही दिन रिलीज होकर एक दूसरे को नुकसान पहुंचाया है। परंतु यह कह सकते हैं कि डंकी को ज्यादा नुकसान हुआ है। बड़े शहरों में तो Dunki का कलेक्शन ठीक है, लेकिन छोटे शहरों में यह Salaar से पीछे चल रही है।

राजकुमार हिरानी और SRK

हालांकि डंकी का बजट 200 करोड़ के आसपास है, और इसके वर्तमान कलेक्शन के हिसाब से फिल्म को हिट का तमगा तो मिल गया है।

डंकी की तुलना में सलार का बजट ज्यादा

सलार को हिट का टैग लेने के लिए भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 350 से 400 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन करना पड़ेगा। जाहिर सी बात है कि इसका बजट डंकी की तुलना में डबल 400 करोड़ के लगभग है और फिलहाल साउथ रीजन में भी Salaar का कलेक्शन गिर रहा है।

डायरेक्टर प्रशांत नील की पिछली फिल्म KGF-2 ने 1100 करोड़ का बिजनेस किया था। सलार उसका आधा भी बिजनेस कर ले तो बड़ी बात होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *