WWE के पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर (Finn Balor) ने अपने करियर में पहली बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया है।
WWE Raw के आज के एपिसोड में फिन बैलर (Finn Balor) ने US चैंपियनशिप के लिए डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) का सामना किया। फिन बैलर (Finn Balor) ने प्रीस्ट को हराकर खिताब पर कब्जा किया।
मैच के बाद डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) ने हील टर्न करते हुए फिन बैलर (Finn Balor) पर हमला किया और रेसलमेनिया से पहले अपने हील अवतार से दर्शको को अचंभित किया
2013/14 में डीन एम्ब्रोज़ (Dean Ambrose) के शासनकाल के बाद से डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) का शासनकाल US बेल्ट के साथ सबसे लंबा शासन था।
WWE, AEW,और अन्य प्रो रेस्लिंग की खबरों से अपडेट रहें, WrestleKeeda.com को अपने Google डिस्कवर फ़ीड में जोड़ें और हमें Facebook पर फ़ॉलो करें !
- द वाइपर रेंडी ऑर्टन को रेस्लमेनिया में RKO लगाते हुए देख सकते है फैंस, ऑर्टन की WWE में वापसी को लेकर आई बड़ी खबर।
- पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हुए IPL 2023 से बाहर, ये अनकैप्ड खिलाड़ी लेगा टीम में उनकी जगह।
- ओमोस द्वारा ब्रॉक लेसनर को रिंग से बाहर फेकने के बाद ओमोस को गाली देते हुए नजर आए लेसनर, अगले बार जरूर करेंगे कुछ बड़ा।
- Undertaker के अनुसार ब्रॉक लेसनर नही बल्कि इस रेसलर के हाथो उनकी Wrestlmania स्ट्रीक खत्म होनी चाहिए थी।
- अब WWE नही रेसलर कह रहे है WWE को अलविदा, Triple H का यह खास रेसलर छोड़ने वाला है WWE।