रोमन रेंस (Roman Reigns) मौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं और इस समय WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने सबके सामने खुद को बेहतरीन कैरेक्टर वर्क और इन-रिंग स्किल्स के साथ एक बेहतरीन चैंपियन साबित किया है।
एक हील कैरेक्टर के रूप में रोमन रेंस (Roman Reigns) के नए प्रयोग ने वास्तव में यह दिखाया है कि वह एक शानदार इन-रिंग कलाकार और किसी भी चरित्र दोनों के रूप में कितने अच्छे हो सकते हैं। उनका यह रूप कई वर्षों तक प्रशंसकों पर बेबीफेस को थोपने के बाद आया है।
स्पोर्ट्सकीड़ा के रिजू दासगुप्ता से यूट्यूब पर बात करते हुए ,मोर्डन डे महाराजा जिंदर महाल (Jinder Mahal) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) के चरित्र में बड़े बदलाव के बारे में बात की तथा उनके बेबीफेस से हील तक के सफर के बारे में बताया। महल ने कहा कि रोमन रेंस अब एक ‘पूर्ण’ WWE सुपरस्टार हैं।
“मुझे लगता है कि यह कमाल है। यह देखना एक डरावना विचार है कि वह इस समय अपनी क्षमताओं पर कितना आश्वस्त है। मुझे लगता है कि रोमन अब एक पूर्ण WWE सुपरस्टार बन गए हैं। उन्हें अपनी माइक्रोफोन स्किल्स पर भरोसा है, उन्हें रिंग में अपने काम पर भरोसा है, उनकी काया अलग ही हो गई है। उसके बारे में लगभग सब कुछ अलग है। उनकी चाल ढाल सब बदल गया है।”
WWE समरस्लैम पे-पर-व्यू में रोमन रेंस (Roman Reigns) को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जॉन सीना (John Cena) के खिलाफ डिफेंड करना होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि रोमन रेंस (Roman Reigns) इस टाइटल को रिटेन कर पाते हैं या नहीं।
- डेव बॉतिस्ता (Dave Bautista) : ड्रग्स स्मगलर से WWE सुपरस्टार बनने की एक संघर्ष भरी यात्रा।
- द वाइपर रेंडी ऑर्टन को रेस्लमेनिया में RKO लगाते हुए देख सकते है फैंस, ऑर्टन की WWE में वापसी को लेकर आई बड़ी खबर।
- पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हुए IPL 2023 से बाहर, ये अनकैप्ड खिलाड़ी लेगा टीम में उनकी जगह।
- ओमोस द्वारा ब्रॉक लेसनर को रिंग से बाहर फेकने के बाद ओमोस को गाली देते हुए नजर आए लेसनर, अगले बार जरूर करेंगे कुछ बड़ा।
- Undertaker के अनुसार ब्रॉक लेसनर नही बल्कि इस रेसलर के हाथो उनकी Wrestlmania स्ट्रीक खत्म होनी चाहिए थी।
1 thought on “जिन्दर महाल (Jinder Mahal) के अनुसार रोमन रेंस (Roman Reigns) अब एक “कंपलीट WWE स्टार” बन गए है।”