WWE समरस्लैम का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और इस PPV के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और जॉन सीना (John Cena) आमने-सामने होंगे। इन दोनों के ही प्रोमो से ही इस हफ्ते का Smackdown खत्म हुआ। इस प्रोमो में एक दूसरे पर कटाक्ष करते हुए क्रूर तरीके से एक बड़ी शर्त रखी गई।
रोमन रेंस (Roman Reigns) ने कुछ गंभीर जुबानी धमाकों के बाद अपना दांव और भी बढ़ा दिया। उन्होंने वादा किया कि या तो वह समरस्लैम में एलीगेंट स्टेडियम को यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में छोड़ेंगे या वह WWE को ही छोड़ देंगे।
यह साबित करने के लिए कि जब रोमन रेंस (Roman Reigns) कम से कम उम्मीद कर रहा हो तो उसे पिनफॉल मिल सकता है, जॉन सीना (John Cena) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) को रोल किया और दर्शको की भीड़ ने गिनती गिनी: “1, 2, 3!” यह सब इशारा था कि यह WWE के गर्मियों की सबसे बड़ी पार्टी के दौरान तीन सेकंड में खत्म हो सकता है।

स्मैकडाउन का अंत करने के लिए यह काफी चौंकाने वाला क्षण था। रोमन रेंस (Roman Reigns) ने जॉन सीना (John Cena) को हराने में नाकाम रहने पर अपने करियर को दांव पर लगा दिया। हमें बस यह देखना होगा कि यह सब अब कैसे समाप्त होता है।
Your official #SummerSlam main event emoji are here.
— WWE (@WWE) August 13, 2021
Which side are you on?#TeamRoman #TeamCena pic.twitter.com/Im9PZ73jOs
- द वाइपर रेंडी ऑर्टन को रेस्लमेनिया में RKO लगाते हुए देख सकते है फैंस, ऑर्टन की WWE में वापसी को लेकर आई बड़ी खबर।
- पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हुए IPL 2023 से बाहर, ये अनकैप्ड खिलाड़ी लेगा टीम में उनकी जगह।
- ओमोस द्वारा ब्रॉक लेसनर को रिंग से बाहर फेकने के बाद ओमोस को गाली देते हुए नजर आए लेसनर, अगले बार जरूर करेंगे कुछ बड़ा।
- Undertaker के अनुसार ब्रॉक लेसनर नही बल्कि इस रेसलर के हाथो उनकी Wrestlmania स्ट्रीक खत्म होनी चाहिए थी।
- अब WWE नही रेसलर कह रहे है WWE को अलविदा, Triple H का यह खास रेसलर छोड़ने वाला है WWE।