अगर आप The Champ जॉन सीना (John Cena) को उनके सोशल मीडिया एकाउंट पर फॉलो करते है तो आप उनकी इस आदत को अच्छे से जानते है कि जॉन सीना (John Cena) बिना किसी contex और text के इमेज पोस्ट करते है और फैंस के बीच कंफ्यूज़न छोड़ जाते है।
इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है इस बार उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है और फैंस अपने अपने हिसाब से इस पोस्ट का अर्थ निकाल रहे है।
विराट कोहली को पसंद करते है जॉन सीना:
अमेरिकन प्रोफेनशल रेसलर जॉन सीना (John Cena) भी भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पसंद करते हैं। अभी 12 जून 2021 को ही इस WWE सुपरस्टार (WWE Superstar) ने कोहली की एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में कुछ नहीं लिखा।
जिसका अर्थ फैंस ने अपने अपने हिसाब से निकलना शुरू कर दिया। कई फैंस इस पोस्ट को देखकर कनफ्यूज हो गए, उन्हें ये समझ नहीं आया कि जॉन सीना (John Cena) ने ऐसा क्यों किया है।
साथ ही कई फैंस को लगता है कि जॉन सीना (John Cena) आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) एंड कंपनी को सपोर्ट कर रहे हैं।
तो कई जनों के हिसाब से वह विराट कोहली के फैन बन गए है इस लिए वह उनकी तस्वीर पोस्ट कर रहे है।
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) ने ऐसा कुछ पोस्ट किया है। उन्होंने 7 जुलाई 2019 को भी आने सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) की तस्वीर पोस्ट की थी, जिस पर भी उन्होंने कोई कैप्शन नहीं दिया था।
हालांकि इस बार की गई उनकी पोस्ट को देखकर तो यही लगता है कि वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया का सपोर्ट कर रहे है।
- डेव बॉतिस्ता (Dave Bautista) : ड्रग्स स्मगलर से WWE सुपरस्टार बनने की एक संघर्ष भरी यात्रा।
- द वाइपर रेंडी ऑर्टन को रेस्लमेनिया में RKO लगाते हुए देख सकते है फैंस, ऑर्टन की WWE में वापसी को लेकर आई बड़ी खबर।
- पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हुए IPL 2023 से बाहर, ये अनकैप्ड खिलाड़ी लेगा टीम में उनकी जगह।
- ओमोस द्वारा ब्रॉक लेसनर को रिंग से बाहर फेकने के बाद ओमोस को गाली देते हुए नजर आए लेसनर, अगले बार जरूर करेंगे कुछ बड़ा।
- Undertaker के अनुसार ब्रॉक लेसनर नही बल्कि इस रेसलर के हाथो उनकी Wrestlmania स्ट्रीक खत्म होनी चाहिए थी।