जैसा कि NXT टेकओवर: स्टैंड एंड डिलीवर पर हुआ कर्रियन क्रोस ने फिन बैलर को इस इवेंट के नाइट टू पर NXT चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी थी। एक लंबे और कठिन मुकाबले के बाद आखिरकार अंत मे कर्रियन क्रोस ने फिन बालोर को हराया और NXT चैम्पियनशिप वापस जीत ली ।
यह क्रोस का NXT पर टाइटल के साथ दूसरा रन होगा और इसी के साथ वह फिन बेलोर, शिंसुके नाकामुरा और समोआ जो के रैंक में शामिल हो जायेगे क्योकि इन सभी ने दो बार NXT खिताब जीता है।
अपनी जबरदस्त NXT टाइटल जीत के बाद Karrion Kross ट्विटर पर गए और एक इस तरह का संदेश NXT लॉकर रूम को भेजा जिसे केवल वह ही जानता है। यह एक तरह का क्रिप्टिक (गुप्त) मैसेज था। जो कुछ इस प्रकार था:
Time is not a line, but a series of now-points. And now, I am the new beginning. Get ready. #HandOfTime
क्रोस की वास्तविक जीवन की प्रेमिका स्कारलेट ने उनके ट्वीट का जवाब दिया। उन्होंने लिखा “ दुनिया अब उनकी है।”
The world is ours
क्रॉस ने अपना पहला NXT टाइटल कीथ ली से जीत था परन्तु कंधे की चोट के बाद क्रोस को अपनी NXT चैंपियनशिप को त्यागना पड़ा था।
यह निश्चित रूप से क्रोस के लिए एक लंबा समय था लेकिन वह आखिरकार एक बार फिर से शीर्ष पर पहुंच गया। अब यह देखना मजेदार होगा कि क्रोस का अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा।
Time is not a line, but a series of now-points.
— Karrion Kross (@WWEKarrionKross) April 9, 2021
And now,
I am the new beginning.
Get ready.#HandOfTime
- डेव बॉतिस्ता (Dave Bautista) : ड्रग्स स्मगलर से WWE सुपरस्टार बनने की एक संघर्ष भरी यात्रा।
- द वाइपर रेंडी ऑर्टन को रेस्लमेनिया में RKO लगाते हुए देख सकते है फैंस, ऑर्टन की WWE में वापसी को लेकर आई बड़ी खबर।
- पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हुए IPL 2023 से बाहर, ये अनकैप्ड खिलाड़ी लेगा टीम में उनकी जगह।
- ओमोस द्वारा ब्रॉक लेसनर को रिंग से बाहर फेकने के बाद ओमोस को गाली देते हुए नजर आए लेसनर, अगले बार जरूर करेंगे कुछ बड़ा।
- Undertaker के अनुसार ब्रॉक लेसनर नही बल्कि इस रेसलर के हाथो उनकी Wrestlmania स्ट्रीक खत्म होनी चाहिए थी।