पूर्व WWE NXT स्टार कीथ ली (Keith Lee) और मिया यिम (Mia Yim) काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। यह इतेफाक ही है कि दोनों स्टार्स को एक ही दिन में WWE द्वारा रिलीज किया गया था। परन्तु 5 फरवरी का दिन इस लोकप्रिय रेस्लिंग जोड़े के लिए खुशी का दिन था क्योंकि वे इस दिन आधिकारिक तौर पर पति-पत्नी बन चुके हैं।
ली और यिम ने शादी कर ली है। शादी की तस्वीरें सामने आने लगी हैं और हमें यकीन है कि जैसे-जैसे लोग समारोह से घर लौटेंगे, वैसे-वैसे और भी कई तस्वीरें सामने आएंगी। ऐसा लग रहा था कि सभी ने वहाँ बहुत अच्छा समय व्यतीत किया है।
शेल्टन बेंजामिन (Shelton Benjamin) ने कहा कि उन्होंने मिया यिम (Mia Yim) के दिन को कठिन बनाने की योजना बनाई है। वे हमेशा एक-दूसरे को चिढ़ाने की कोशिश करते है, क्योंकि उनके बीच एक भाई/बहन वाली केमिस्ट्री है।
आप नीचे कल हुए इवेंट्स की कुछ तस्वीरें देख सकते हैं। दोनों स्टार्स को बधाई।
- डेव बॉतिस्ता (Dave Bautista) : ड्रग्स स्मगलर से WWE सुपरस्टार बनने की एक संघर्ष भरी यात्रा।
- द वाइपर रेंडी ऑर्टन को रेस्लमेनिया में RKO लगाते हुए देख सकते है फैंस, ऑर्टन की WWE में वापसी को लेकर आई बड़ी खबर।
- पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हुए IPL 2023 से बाहर, ये अनकैप्ड खिलाड़ी लेगा टीम में उनकी जगह।
- ओमोस द्वारा ब्रॉक लेसनर को रिंग से बाहर फेकने के बाद ओमोस को गाली देते हुए नजर आए लेसनर, अगले बार जरूर करेंगे कुछ बड़ा।
- Undertaker के अनुसार ब्रॉक लेसनर नही बल्कि इस रेसलर के हाथो उनकी Wrestlmania स्ट्रीक खत्म होनी चाहिए थी।