Kenny Omega ने Daniel Bryan के कमेंट पर रिएक्शन दिया।

केनी ओमेगा पूरे रेसलिंग जगत में एक जाना माना नाम हैं और उन्हें एक ओर फेमस रेसलिंग पर्सनालिटी डैनियल ब्रायन ने हाल ही में कुछ बड़े कमेंट दिए और बेल्ट कलेक्टर ओमेगा ने उस पर रिएक्ट किया है।

हाल ही में बर्नस्टूल स्पोर्ट्स से बात करते हुए डैनियल ब्रायन ने ओमेगा के बारे में कहा: “केनी ओमेगा के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है और यह इस लिए नही की उन्होंने इतने महान मैच दिए है। यह इसलिए है कि वह किसी और की तुलना में रेसलिंग को अलग नजरिये से देखता है।

केनी ओमेगा ने भी डैनियल ब्रायन के कमैंट्स के बारे में सुना और उन्होने बहुत ही छोटा सा रिएक्शन दिया। महत्वपूर्ण हिस्सा यह है कि द क्लीनर ने कहा कि ब्रायन इसे समझ गए है।

He gets it. Go figure, right?

हमें देखना होगा कि क्या डेनियल ब्रायन और केनी ओमेगा कभी रिंग में आमने सामने होंगे। यदि ऐसा कभी होगा तो इसके AEW में ही होना की संभावना है क्योकि ब्रायन का WWE कॉन्ट्रैक्ट सितंबर में खत्म होने को है और आपको कभी नहीं पता लगा सकते है कि प्रो रेसलिंग की दुनिया में कब क्या हो जाए।

Leave a Comment