केनी ओमेगा पूरे रेसलिंग जगत में एक जाना माना नाम हैं और उन्हें एक ओर फेमस रेसलिंग पर्सनालिटी डैनियल ब्रायन ने हाल ही में कुछ बड़े कमेंट दिए और बेल्ट कलेक्टर ओमेगा ने उस पर रिएक्ट किया है।
हाल ही में बर्नस्टूल स्पोर्ट्स से बात करते हुए डैनियल ब्रायन ने ओमेगा के बारे में कहा: “केनी ओमेगा के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है और यह इस लिए नही की उन्होंने इतने महान मैच दिए है। यह इसलिए है कि वह किसी और की तुलना में रेसलिंग को अलग नजरिये से देखता है। ”
केनी ओमेगा ने भी डैनियल ब्रायन के कमैंट्स के बारे में सुना और उन्होने बहुत ही छोटा सा रिएक्शन दिया। महत्वपूर्ण हिस्सा यह है कि द क्लीनर ने कहा कि ब्रायन इसे समझ गए है।
He gets it. Go figure, right?
He gets it. Go figure, right? https://t.co/TFda1TTwQU
— Kenny Omega (@KennyOmegamanX) April 29, 2021
हमें देखना होगा कि क्या डेनियल ब्रायन और केनी ओमेगा कभी रिंग में आमने सामने होंगे। यदि ऐसा कभी होगा तो इसके AEW में ही होना की संभावना है क्योकि ब्रायन का WWE कॉन्ट्रैक्ट सितंबर में खत्म होने को है और आपको कभी नहीं पता लगा सकते है कि प्रो रेसलिंग की दुनिया में कब क्या हो जाए।
- डेव बॉतिस्ता (Dave Bautista) : ड्रग्स स्मगलर से WWE सुपरस्टार बनने की एक संघर्ष भरी यात्रा।
- द वाइपर रेंडी ऑर्टन को रेस्लमेनिया में RKO लगाते हुए देख सकते है फैंस, ऑर्टन की WWE में वापसी को लेकर आई बड़ी खबर।
- पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हुए IPL 2023 से बाहर, ये अनकैप्ड खिलाड़ी लेगा टीम में उनकी जगह।
- ओमोस द्वारा ब्रॉक लेसनर को रिंग से बाहर फेकने के बाद ओमोस को गाली देते हुए नजर आए लेसनर, अगले बार जरूर करेंगे कुछ बड़ा।
- Undertaker के अनुसार ब्रॉक लेसनर नही बल्कि इस रेसलर के हाथो उनकी Wrestlmania स्ट्रीक खत्म होनी चाहिए थी।