केनी ओमेगा पूरे रेसलिंग जगत में एक जाना माना नाम हैं और उन्हें एक ओर फेमस रेसलिंग पर्सनालिटी डैनियल ब्रायन ने हाल ही में कुछ बड़े कमेंट दिए और बेल्ट कलेक्टर ओमेगा ने उस पर रिएक्ट किया है।
हाल ही में बर्नस्टूल स्पोर्ट्स से बात करते हुए डैनियल ब्रायन ने ओमेगा के बारे में कहा: “केनी ओमेगा के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है और यह इस लिए नही की उन्होंने इतने महान मैच दिए है। यह इसलिए है कि वह किसी और की तुलना में रेसलिंग को अलग नजरिये से देखता है। ”
केनी ओमेगा ने भी डैनियल ब्रायन के कमैंट्स के बारे में सुना और उन्होने बहुत ही छोटा सा रिएक्शन दिया। महत्वपूर्ण हिस्सा यह है कि द क्लीनर ने कहा कि ब्रायन इसे समझ गए है।
He gets it. Go figure, right?
He gets it. Go figure, right? https://t.co/TFda1TTwQU
— Kenny Omega (@KennyOmegamanX) April 29, 2021
हमें देखना होगा कि क्या डेनियल ब्रायन और केनी ओमेगा कभी रिंग में आमने सामने होंगे। यदि ऐसा कभी होगा तो इसके AEW में ही होना की संभावना है क्योकि ब्रायन का WWE कॉन्ट्रैक्ट सितंबर में खत्म होने को है और आपको कभी नहीं पता लगा सकते है कि प्रो रेसलिंग की दुनिया में कब क्या हो जाए।
- AEW All Out 2024 मैच कार्ड, भारत में इस इवेंट को कब कहा और कैसे देखे?
- Andrew Flintoff के साथ इंग्लैंड क्रिकेट का नया अध्याय शुरू।
- 100 दिनो के बाद वापसी करने वाला यह WWE सुपरस्टार मात्र चंद सेकेंड में हारा : क्या यह उनके करियर का अंत है?
- WWE Bad Blood 2024 में LA Knight के संभावित ऑपोनेंट।
- WWE NXT No Mercy: Jaida Parker का शानदार प्रदर्शन और जैपनीज स्टार Giulia का धमाकेदार डेब्यू।