CM Punk ने MJF का अवतार धारण किया, MJF ने कर डाली बेइजती।

AEW में फिलहाल CM Punk और MJF की फ़्यूड अपने चरम लेवल पर है, चाहे रिंग हो या सोशल मीडिया दोनों एक दूसरे को नीचा दिखाने का एक भी मौका नही छोड़ते है।

हाल ही में MJF ने एक ट्वीट के जरिये ऐसे ही CM Punk की चुटकी ली। हुआ यूं कि CM Punk ने MJF के सिग्नेचर स्टाइल की कॉपी की उन्होंने अपने गले मे MJF के जैसा “स्टाल पट्टा” डाला और MJF की जैसे दिखाई दिए।

Image Credit-AEW

इसी फ़ोटो को ट्वीट करते हुए MJF ने उन्हें अपना कमतर वर्जन कहते हुए टीज़ किया। MJF के इस ट्वीट पर फैंस के भी मजेदार कमैंट्स देखने को मिले।

MJF ने वो फ़ोटो ट्वीट करते हुए कैप्शन दिया “less Famous MJF”

ये MJF की तरफ से CM Punk पर एक वार था अब ये देखना दिलचस्प होगा कि Punk इसका जवाब कैसे देते है।

नवीनतम रेसलिंग समाचारों से अपडेट रहने के लिए, WrestleKeeda.com को अपने Google डिस्कवर फ़ीड में जोड़ें और हमें Facebook पर फ़ॉलो करें !

Leave a Comment