WWE के बहुत सारे प्रशंसक हैं जो दुनिया के कोने कोने में फैले है और इसका प्रमाण इसी बात से मिल जाता है कि जो कोई भी ब्रेज़र्स का सोशल मीडिया चलाता है वह भी wwe का फैन है। क्योंकि अभी ब्रेज़र्स के सोशल मीडिया एकाउंट से उन्होंने 21 अक्टूबर को WWE क्राउन ज्वेल के दौरान एक चतुर विचार वाला ट्वीट किया और हमारे पॉल हेमन ने इसे नोटिस में लिया।
जाने-माने वयस्क फिल्म वितरक ब्रेज़र्स (Brazzers) ने ट्वीट कर कहा, “हम हमारी इंडस्ट्री में दो शीर्ष सितारों पर आधारित एक कार्यक्रम भी लिखना चाहेंगे जो @HeymanHustle #WWECrownJewel में रेसलिंग करेंगे।”
“We would also like to write a program based around two of our top stars wrestling over @HeymanHustle #WWECrownJewel.”
पॉल हेमन को उस ट्वीट को देखने में ज्यादा समय नही लगा और उन्होंने सऊदी अरब से ही अपना जवाब दिया।
. @Brazzers अगर वे मेरे नीचे लड़ते हैं तो यह एक बेहतर कैमरा कोण है। यह मैं अपने अनुभव से बोल रहा हूं। #just Saying
. @Brazzers It’s a better camera angle if they fight underneath me. I speak from experience. #justsaying
. @Brazzers It’s a better camera angle if they fight underneath me. I speak from experience. #justsaying https://t.co/u2VQW6Ofld
— Paul Heyman (@HeymanHustle) October 21, 2021
- Ryback ने अपने रिटर्न रेसलिंग मैच के लिए गोल्डबर्ग को दी चुनौती कहा आइए में आपको रिटायर करता हूं।
- Roman Reigns के 1000 दिनों के ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन को लेकर WWE लीजेंड ने दिया रिएक्शन कहा में पिछले 28 सालो से चैंपियन हूं।
- WWE NIGHT OF CHAMPIONS में हार के बाद खून से सने चहरे में बदले के लिए बेताब नजर आई “The Man” Becky Lynch।
- WWE Night of Champions में होने वाले मुकाबले, वह सभी बाते जो शो को शानदार बनाने वाली है।
- WWE के बिकने के बाद WWE और UFC एक नई कंपनी के नाम पर विचार कर रहे हैं।