WWE SummerSlam 2021: RK-BRO बने नए Raw Tag Team चैंपियन।

WWE समरस्लैम 2021 की शरुवात हो गई है और उन्होंने WWE ने इवेंट की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की है। मैट रिडल और रैंडी ऑर्टन ने गर्मियों की सबसे बड़ी पार्टी में रॉ टैग टीम चैंपियन एजे स्टाइल्स और ओमोस का सामना किया और इस मुकाबले के अंत मे RK-BRO हमारे नए रॉ टैग टीम चैंपियन हैं।

रिडल और ऑर्टन की अब तक Raw पर एक मनोरंजक कहानी थी। द ओरिजिनल ब्रो ने द वाइपर की दोस्ती हासिल करने के लिए बहुत कोशिश की, और इस प्रक्रिया में उसने एक RKO भी रैंडी ऑर्टन से खा लिया परन्तु फिर भी उन्होंने हर नही मानी।

नतीजा यह हुआ कि समरस्लैम में रिडल के साथ मिलकर ऑर्टन एक टीम बनाने को तैयार हो गए और फिर उन्होंने जिस उद्देश्य के लिए यह टीम बनाई उसमे ये लोग आज कामयाब भी हो गए।

एजे स्टाइल्स को पिनफॉल करके RK-BRO ने लास वेगास की भीड़ के सामने जश्न मनाया। मैट रिडल के लिए यह एक बड़ा पल था क्योंकि वह अब अपने सबसे अच्छे दोस्त रैंडी के साथ अब रॉ टैग टीम चैंपियन बन गए है।

Leave a Comment