WWE समरस्लैम 2021 की शरुवात हो गई है और उन्होंने WWE ने इवेंट की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की है। मैट रिडल और रैंडी ऑर्टन ने गर्मियों की सबसे बड़ी पार्टी में रॉ टैग टीम चैंपियन एजे स्टाइल्स और ओमोस का सामना किया और इस मुकाबले के अंत मे RK-BRO हमारे नए रॉ टैग टीम चैंपियन हैं।
रिडल और ऑर्टन की अब तक Raw पर एक मनोरंजक कहानी थी। द ओरिजिनल ब्रो ने द वाइपर की दोस्ती हासिल करने के लिए बहुत कोशिश की, और इस प्रक्रिया में उसने एक RKO भी रैंडी ऑर्टन से खा लिया परन्तु फिर भी उन्होंने हर नही मानी।
नतीजा यह हुआ कि समरस्लैम में रिडल के साथ मिलकर ऑर्टन एक टीम बनाने को तैयार हो गए और फिर उन्होंने जिस उद्देश्य के लिए यह टीम बनाई उसमे ये लोग आज कामयाब भी हो गए।
एजे स्टाइल्स को पिनफॉल करके RK-BRO ने लास वेगास की भीड़ के सामने जश्न मनाया। मैट रिडल के लिए यह एक बड़ा पल था क्योंकि वह अब अपने सबसे अच्छे दोस्त रैंडी के साथ अब रॉ टैग टीम चैंपियन बन गए है।
#RandyOrton & #MattRiddle capture the #WWE #RAW Tag Team Championship titles at #SummerSlam pic.twitter.com/402nxsitz6
— Ringside News (@ringsidenews_) August 22, 2021
- द वाइपर रेंडी ऑर्टन को रेस्लमेनिया में RKO लगाते हुए देख सकते है फैंस, ऑर्टन की WWE में वापसी को लेकर आई बड़ी खबर।
- पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हुए IPL 2023 से बाहर, ये अनकैप्ड खिलाड़ी लेगा टीम में उनकी जगह।
- ओमोस द्वारा ब्रॉक लेसनर को रिंग से बाहर फेकने के बाद ओमोस को गाली देते हुए नजर आए लेसनर, अगले बार जरूर करेंगे कुछ बड़ा।
- Undertaker के अनुसार ब्रॉक लेसनर नही बल्कि इस रेसलर के हाथो उनकी Wrestlmania स्ट्रीक खत्म होनी चाहिए थी।
- अब WWE नही रेसलर कह रहे है WWE को अलविदा, Triple H का यह खास रेसलर छोड़ने वाला है WWE।