पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगले आईपीएल सीजन में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और युवा विकेटकीपर इशान किशन मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा नहीं होंगे।
ये अटकलें उस वक्त से लगाई जा रही हैं, जब रोहित शर्मा को इस सीजन कप्तानी से हटा दिया गया था और हार्दिक पंड्या को MI की कमान सौप दी गई थी। IPL 2024 में MI का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था उन्होंने सबसे निचले पायदान पर अपना सफर खत्म किया था।
चोपड़ा ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए MI की संभावित रणनीति पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि हो सकता है रोहित ने अपना आखिरी मैच मुंबई इंडियंस के लिए खेल लिया हो।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि ईशान किशन की ऊंची कीमत के कारण उन्हें टीम द्वारा रिलीज़ किया जा सकता है, हालांकि जरूरत पड़ने पर MI उनके लिए ‘राइट टू मैच’ कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकती है।
“मुझे लगता है कि वे इशान किशन को छोड़ देंगे। वे ‘राइट टू मैच’ कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि 15.5 करोड़ रुपये बहुत ज्यादा रकम है। मुझे नहीं लगता कि इशान को रिटेन किया जाएगा,”
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा।
“मुझे लगता है कि रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए अपना आखिरी मैच खेल लिया है, चाहे वो खुद रिटेन नहीं होना चाहते हों या फिर फ्रेंचाइजी उन्हें छोड़ दे,” उन्होंने आगे कहा।
“किसी भी हाल में, मुझे लगता है कि उनका साथ छूट जाएगा। मुझे नहीं लगता कि आप रोहित शर्मा को अगले सीजन में फिर से मुंबई इंडियंस की जर्सी में देखेंगे। यह मेरी समझ है। मैं गलत हो सकता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि अगले सीजन की शुरुआत में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेल पाएंगे,”
चोपड़ा ने अपनी बात को विस्तार से बताया।
अब तो समय ही बताएगा की क्या MI इस बार के मेगा ऑक्शन से पहले रोहित और ईशान को रिटेन करती है या नहीं। परंतु अगर यह दोनो खिलाड़ी ऑक्शन में शामिल होते है तो पैसों की नदिया जरूर बहने वाली होगी। सभी टीमें इन पर दाव लगाने की रणनीति से ही ऑक्शन में उतरेगी।
आपको क्या लगता है, क्या MI को रोहित और ईशान को ऑक्शन में जाने देना चाहिए? अपनी राय से हमे कॉमेंट सेक्शन में अवगत कराए।