साशा बैंक्स (Sasha Banks) को समरस्लैम में स्मैकडाउन विमेंस टाइटल के लिए बियांका बेलेयर (Bianca Belair) का सामना करना था। परन्तु ऐसा हो न सका और बैकी लिंच (Becky Lynch) ने बैंक्स की जगह ले ली थी।
यह सब बदली हुई योजनाओं के बदलने और फिर से बदलने का परिणाम था। हालांकि अब बॉस एक्सट्रीम रूल्स पर अपना रिटर्न करते हुए वापस लौट आयी है और आते ही उन्होंने एक बड़ा संदेश दिया है।
बैकी लिंच और बियांका बेलेयर के पास एक्सट्रीम रूल्स में काफी समय तक रेसलिंग करने का अवसर था, फिर साशा बैंक्स (Sasha Banks) ने इसे जारी नहीं रखने दिया। बॉस ने अपनी सरप्राइज वापसी करते हुए पहले बियांका बेलेयर (Bianca Belair) को रिंग से बाहर किया और मैच को DQ से खत्म करना पड़ा।
फिर बैकी लिंच (Becky Lynch) बैंक के सामने खड़ी हो गईं पर उन्हें भी यहाँ मुँह की खानी पड़ी। साशा बैंक्स (Sasha Banks) ने कोलंबस के रिंग को डोमिनेट करते हुए छोड़ा जहाँ अंत मे केवल वही टिकी थी बाकी सब धराशायी थे।
इन सब से यह बात तो स्पष्ट हो गयी है कि साशा बैंक्स (Sasha Banks) फिर से स्मैकडाउन विमेंस टाइल चाहती है। अतः अब लगता है कि smackdown का वीमेन डिवीज़न अब कुछ इंटरेस्टिंग दिखाने वाला है।
- डेव बॉतिस्ता (Dave Bautista) : ड्रग्स स्मगलर से WWE सुपरस्टार बनने की एक संघर्ष भरी यात्रा।
- द वाइपर रेंडी ऑर्टन को रेस्लमेनिया में RKO लगाते हुए देख सकते है फैंस, ऑर्टन की WWE में वापसी को लेकर आई बड़ी खबर।
- पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हुए IPL 2023 से बाहर, ये अनकैप्ड खिलाड़ी लेगा टीम में उनकी जगह।
- ओमोस द्वारा ब्रॉक लेसनर को रिंग से बाहर फेकने के बाद ओमोस को गाली देते हुए नजर आए लेसनर, अगले बार जरूर करेंगे कुछ बड़ा।
- Undertaker के अनुसार ब्रॉक लेसनर नही बल्कि इस रेसलर के हाथो उनकी Wrestlmania स्ट्रीक खत्म होनी चाहिए थी।