युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 10 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार शतक जड़कर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया। यह उनकी आईपीएल में चौथी शतक थी, और उन्होंने इसे अहमदाबाद में अपनी तीसरी शतक बनाकर और भी खास बना दिया।
लेकिन गिल की इस सफलता के बाद उनकी जश्न मनाने की शैली ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। शतक मारने के बाद ऊंची छलांग लगाते हुए, हेलमेट हवा में उड़ाते हुए और आक्रामक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गिल का जश्न काफी सुर्खियों में रहा।
इस जश्न को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटरों मनोज तिवारी और वीरेंद्र सहवाग ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। क्रिकबज़ से बात करते हुए, तिवारी ने कहा:
“गिल का सेलिब्रेशन देखकर ऐसा लगा कि जैसे उन्हें कुछ साबित करना था। कभी-कभी वो एक्सप्रेशन से समझ में आ जाता है। अच्छा लगा कि वह इस रूप में, इस आक्रामक तरीके से खेलने उतरे हैं। फिलहाल वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में वह ट्रेवलिंग रिज़र्व हैं। जिसकी वजह से कहीं ना कहीं उन्हें दिल में हल्की सी चोट तो लगी है। अब इस जश्न के जरिए वह कहीं ना कहीं भड़ास निकालना चाह रहे थे। इमोशंस इसमें ज्यादा जुड़े हुए हैं क्योंकि वह रिज़र्व में हैं। अच्छा है। वह खुद को अक्सर ही साबित करते रहते हैं। लेकिन इस मैच से पहले वह नहीं चल रहे थे। बड़े प्लेयर्स जो होते हैं, वो हर तीसरी पारी में एक बड़ी इनिंग्स दिखाते हैं।”
वहीं, वीरेंद्र सहवाग ने गिल की प्रतिभा पर भरोसा जताते हुए कहा:
“शुभमन को कुछ भी दिखाने या प्रूफ करने की जरूरत नहीं है। वो सबको पता है, सेलेक्टर्स को भी, दर्शकों को भी और फ़ैन्स को भी। लेकिन फ़ॉर्म नाम की भी एक चीज होती है। अगर आप खराब फ़ॉर्म से गुजर रहे है, तो आप चाहे कितने भी बड़े प्लेयर हों, हमने राहुल द्रविड़ को भी देखा, सचिन तेंदुलकर को भी, दादा (गांगुली) को भी और सहवाग को भी देखा है। हमने इन चारों को देखा है कि जब फ़ॉर्म खराब होती है। तो चाहे जितना बड़ा प्लेयर हो, उसे खराब समय से जूझना ही पड़ता है। इसलिए वो भी जूझ रहे हैं। ऐसा नहीं है कि किसी ने कहा हो कि ये प्लेयर खराब है, इसलिए इसे वर्ल्ड कप नहीं ले जा रहे। इस साल IPL में इनकी फ़ॉर्म बीते साल जैसी अच्छी नहीं थी।”
गौरतलब है कि गिल ने चेन्नई के खिलाफ 55 गेंदों में 104 रन की शानदार पारी खेली थी, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल थे।
यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि शुभमन गिल एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उनमें बड़ी सफलता हासिल करने की क्षमता है।